Wednesday, March 12, 2025

Sushil Kumar Modi passes away : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की…

Sushil Kumar Modi passes away  : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के पूर्व सांसद रहे सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो कैंसर से जूझ रहे थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर  उनके निधन की जानकारी दी. सम्राट चौधरी ने लिखा कि “बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सासंद श्री सुशील मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह वुहार के लिए अपूर्णीयक्षति हैं, ओम शांति, शांति”

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपने पूर्व सहयोगी रहे सुशील मोदी के नधन पर गहरी  शोक संवेदन व्यक्त की है.  

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक  “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं।मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से  राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.

वरिष्ठ बीजेपी नेता के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त किया है.गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर अपन शोकसंवेदन व्यक्त करते हुए लिखा

“हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूँ। आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया। ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही। उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता। दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news