Saturday, November 9, 2024

Sushant Singh Rajput: दिशा सालियान मामले में SIT जांच पर बोले सुशांत सिंह के पिता, “आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट”

पटना: महाराष्ट्र सरकार के दिशा सालियान के मामले की जांच SIT से कराए जाने के एलान के बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता के.के. सिंह ने भी आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग की है.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रही दिशा सालियान की मौत और सुशांत सिंह राजपूत की मौत को उनके फैंस और परिजन जोड़ के देखते है. उनका कहना था कि क्योंकि इस मामले में राजनीतिक लोग शामिल है इसलिए दोनों मामलों की जांच में तथ्यों को छुपाया जा रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने क्या कहा

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की टैलेंट मैनेजर रही दिशा सालियान की मौत की जांच एसआईटी से कराने के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस एलान के बाद, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपनी प्रतिक्रिया दी. के.के. सिंह ने इस एलान का स्वागत किया और कहा, “ये बहुत पहले होना चाहिए था लेकिन सरकार दूसरी थी इसलिए नहीं किया गया. ये फैसला सही है. पिछली सरकार में जांच सही से इसलिए नहीं हुई क्योंकि उनके लोग मामले में शामिल थे.”
उन्होंने कहा “जैसा मैंने खबरों में देखा उसमें आदित्य ठाकरे का नाम आ रहा था. सच्चाई का पता SIT की जांच में लगेगा. आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट होना चाहिए.”

ये भी पढ़े- Abdul Bari Siddiqui: अब्दुल बारी के बयान “देश में माहौल ठीक नहीं” पर सियासी…

महाराष्ट्र विधानसभा में किसने उठाया मामला

गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले और बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाया. दोनों विधायक इस मामले में जांच की मांग कर रहे थे. जिसका संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सदन में घोषणा कि की सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की टैलेंट मैनेजर रही दिशा सालियान की मौत के मामले की एसआईटी जांच होगी. फडणवीस ने कहा, अगर किसी के पास इस मामले से जुड़ा कोई भी सबूत है तो वह पुलिस को सौंप सकता है.

लोकसभा में भी उठा था मामला

आपको बता दें कि बुधवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का मामला लोकसभा में भी उठा था. इस मामले में एकनाथ शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाये थे. शेवाले का दावा था कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के फोन पर जो एयू नाम से 44 फोन आए थे. असल में वो एयू का मतलब आदित्य ठाकरे था. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस की जांच में ये बात सामने आई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news