Thursday, November 21, 2024

Supriya Sule Phone Hacked: अपना फोन, व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने पर बोली एनसीपी सांसद- ‘हैकर्स ने मांगे 400 डॉलर’

Supriya Sule Phone Hacked: रविवार को महाराष्ट्र से सांसद और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने बताया की उनका फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है. उन्होंने लोगों से तत्काल अनुरोध किया कि वे उन्हें कॉल या मैसेज न करें.

Supriya Sule Phone Hacked: ‘हैकर्स ने मांगे 400 डॉलर’-सुप्रिया सुले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि उनके व्हाट्सएप अकाउंट की हैकिंग के बाद हैकर्स ने संदेश भेजकर उनकी टीम से 400 डॉलर की मांग की, जिसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है.
सुले ने कहा, “पार्टी महासचिव अदिति नलवाडे का व्हाट्सएप भी हैक कर लिया गया था. हैकर्स ने उनसे ₹10,000 मांगे। हमने पैसे देने पर सहमति जताकर उन्हें व्यस्त रखने की कोशिश की. उन्होंने पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी भी साझा की थी.”

रविवार को हैक हुआ फोन

बारामती की सांसद ने रविवार को घोषणा की कि उनका फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है. उन्होंने तत्काल अनुरोध किया कि लोग उन्हें कॉल या मैसेज न करें.
लोकसभा सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट लिख कहा, “तत्काल: मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है. कृपया मुझे कॉल या मैसेज न करें. मैंने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है.”
एनसीपी (सपा) नेता ने इसे “बहुत गंभीर” बताया उन्होंने कहा, और कहा “किसी का भी मोबाइल हैक किया जा सकता है. मेरा मोबाइल बंद था और फिर हमें पता चला कि कोई और मेरा व्हाट्सएप एक्सेस कर रहा है. मुझे पुणे के एसपी ऑफिस से तुरंत मदद मिली. सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए, यह निजता का मामला है.”
सुले ने कहा कि उनके फोन में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. सुले ने बाद में यवत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख से बात भी की.

ये भी पढ़ें-Hindenburg Research : हिंडनबर्ग के झटके से शेयर बाजार का बुरा हाल, निवेशकों के 2.26 लाख करोड़ डूबे,अडनी स्टॉक्स हुए धड़ाम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news