Monday, December 23, 2024

सुपरस्टार Ankush Raja का होली स्पेशल भक्ति गीत ‘होली खेले राम लला’ हुआ रिलीज

इस होली को अपने संगीत के रंगों से सजाने वाले सुपरस्टार Ankush Raja का होली स्पेशल भक्ति गीत ‘होली खेले राम लला’ आज रिलीज हो गया है, जिसके माध्यम से अंकुश राजा ने अवध की होली का बखान किया है और बताया है कि कैसे राम लला भी अवध में होली खेला करते थे.

Ankush Raja
Ankush Raja

अंकुश राजा का यह होली भक्ति गीत उनके अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल अंकुश राजा भक्ति पर रिलीज हुआ है जो रिलीज के बाद से ही वायरल होने लगा है. इस गाने की प्रस्तुति बेहद अलग और मनोरम है इसलिए भगवान राम के भक्तों को यह बेहद पसंद आने वाली है.

राम के चरणों पर समर्पित है ये गीत

‘होली खेले राम लला’ में अंकुश राजा ने भगवान राम की रघुराई और अवध की रंग बिरंगी होली को अपने गीत में प्रयोग कर पेश किया है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि होली में अलग-अलग तरह के गीत संगीत का दौर चलता रहता है लेकिन हमने इस बार राम लला के आगमन की खुशी में यह गीत बनाया है और हम उनके चरणों में समर्पित भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu का होली स्पेशल गाना ‘देवरू फुचुर फुचुर 2’ हुआ रिलीज़,…

अवध के राजा श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली होली है जिससे हम लोग पूरी आस्था के साथ मनाने वाले हैं और उसमें हमारा यह गीत इस बार की होली को और भी खास बना देगी. अंकुश राजा ने कहा कि उन्हें हर तरह के गानों को गाने में मजा आता है और जब भक्ति गीत गाते हैं तो उसमें पूरी तरह से राम जाते हैं। यह अंकुश राजा के इस गाने में भी देखने को मिल रहा है, जो की बेहद लोगों के बीच पसंद भी किया जा रहा है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news