लखनऊ पुलिस ने निधि गुप्ता हत्याकांड के आरोपी सुफियान को गिरप्तार कर लिया है. पुलिस ने सुफियान को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया. एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगने की खबर है. ADCP पश्चिम लखनऊ, चिरंजीवी नाथ सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. इलाज के बाद उसको जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया की आरोपी सुफियान के पास से एक अवैध तंमचा भी बरामद किया गया है. आपको बता दें शुक्रवार को लखनऊ पुलिस की दुबग्गा इलाके में सूफियान के साथ मुठभेड़ हुई. इसी दौरान सुफियान के पैर में गोली लग गई थी.
15 नवंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया। मामले में आरोपी सूफियान फरार था। आज एक मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। मुठभेड़ के बाद आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। एक अवैध तंमचा बरामद किया है। जल्द इसको फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएंगे: चिरंजीवी नाथ सिंह, ADCP पश्चिम, लखनऊ https://t.co/xLpUXbz5J0 pic.twitter.com/Kmre9LDiAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2022
पुलिस ने सुफियान की गिरफ्तारी के लिए रखा था 25 हज़ार का इनाम
लखनऊ पुलिस ने सुफियान की जानकारी देने वाले को 25 हज़ार रुपये देने का एलान किया था. लखनऊ के दुबग्गा इलाके में लड़की को छत पर से फेंक कर हत्या करने के आरोपी सुफियान पर पुलिस कमिश्नर ने 25000 का इनाम घोषित किया था. निधि गुप्ता के हत्या आरोपी सुफियान को ढूंढने के लिए लखनऊ पुलिस की 9 टीमें लगाई गई थी. पुलिस ने सुफियान की कॉल डिटेल्स के आधार 10 जगहों पर दबिश भी दी थी.
क्या है निधि गुप्ता मर्डर केस
लखनऊ के डूडा कालोनी में पीड़िता निधि गुप्ता रहती थी, पड़ोस में ही सूफियान का भी घर है. पिछले डेढ़ साल से सूफियान पंडिता से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था. घटना से पहले सूफियान ने मृतका को एक मोबाइल फोन दिया था, जिसे लेकर दोनों के परिजनों के बीच गुरुवार यानी 17 नवंबर को विवाद हुआ था. इस दौरान सूफियान मृतका को लेकर चौथे मंजिल पर गया था. बाद में लड़की खून से लथपथ हालत में नीचे मिली. जिसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सूफियान भी ट्रामा सेंटर गया था. पुलिस ने धर्मांतरण सहित गंभीर धाराओं में सूफियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.