पटना : मणिपुर में हिंसा और तनाव के बीच फंसे बिहार के छात्रों को वापस लाने के लिए बिहार सरकार ने विशेष विमान का इंतजाम किया है. मणिपुर में अलग अलग जगहों पर अध्ययनरत छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया जायेगा .
सुबह 6 बजे इंफाल से उड़ेगा विशेष विमान
बिहार सरकार के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को लेकर विशेष विमान मंगलवार को सुबह 6 बजे इंफाल एयरपोर्ट से उडान भरेगा और सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर सभी छात्र पटना एयरपोर्ट पर पहुंच जायेंगे.
बिहार सरकार के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री छात्रों की सकुशल वापसी को लेकर संवेदनशील हैं. इसलिए खासतौर से निर्देश दिये गये है कि नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त छात्रों को स्थानीय बसों के माध्यम से छात्रों को एयरपोर्ट तक लाएगी और फिर विशेष विमान से उन्हें पटना लाया जायेगा. छात्रों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में कार्य किया जा रहा है.
बिहार के करीब 300 छात्र मणिपुर में फंसे
जानकारी के मुताबिक इस समय बिहार के लगभग तीन सौ छात्र मणिपुर के अलग अलग शिक्षा संस्थानों में फंसे हुए हैं. सरकार ने उन्हें सुरक्षित लाने के लिए संबंधित आधिकारियों को निर्देश दिया है . बिहार सरकार ने साफ किया है कि इन इन छात्रों को लाने में जो भी खर्च होगा उसे राज्य सरकार वहन करेगी.
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी ने बताया कि हालात को देखते हुए सोमवार को मणिपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी जायेगी.इस दौरान जो भी संपर्क करेंगे उन्हें विशेष विमान से लाया जायेगा. इस समय बिहार सरकार को करीब 150 छात्रों के नाम और मोबाइल नंबर मिले हैं. अधिकारी उनसे संपर्क में हैं.
मणिपुर सरकार ने छात्रों की सुरक्षा का दिया भरोसा
बिहार सरकार के मुख्य सचिव लगातार मणिपुर में सरकार से संपर्क में हैं. मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी ने बताया कि मणिपुर सरकार ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है.
बिहार के ज्यादातर छात्र यहां के तीन संस्थानों कृषि विश्वविद्यालय, ट्रिपल आईआईटी(IIIT) और एनआइटी मणिपुर में पढ़ाई कर रहे हैं.