Friday, November 22, 2024

Festival security: 22 तारीख को एक साथ पड़ सकते है ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती, कड़े किए गए सुरक्षा इतज़ाम

22 अप्रैल यानी शनिवार को तीन त्योहार एक ही दिन पड़ने की उम्मीद के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए है. अगर ईद भी शनिवार की हो गई तो अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती सभी एक ही दिन मनाये जाएंगे.

सड़कों पर धार्मिक आयोजनों की मनाही

आगामी त्योहारों को देखते हुए सड़कों पर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं देने के आदेश जारी किए गए है. सभी जिला अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि धार्मिक कार्यक्रम घर के अंदर ही आयोजित किए जाएं. सरकार ने सख्ती से कहा है कि प्रशासन सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति सड़कों को अवरुद्ध न कर पाए.

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश

असके साथ ही फर्जी खबरों या सूचनाओं के खिलाफ भी अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए है. कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए. इसके साथ ही धार्मिक जुलूस को भी अनुमति नहीं देने के लिए कहा गया है.

लगातार पुलिस गश्त का सुझाव दिया गया है

इसके साथ ही प्रदेश के विशेष डीजीपी प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस गश्त का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा, “हमें संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए. हर महत्वपूर्ण घटना की वीडियोग्राफी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुख्यात तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.”

ये भी पढ़ें- Atiq Murder : शाइस्ता परवीन के नजदीक पहुंची पुलिस, धूमनगंज इलाके में होने की खबर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news