Stock Market Crash: शेयर बाजार में आज हड़कंप मच गया. निफ़्टी में 345 अंक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह 22,000 के नीचे आ गया. वहीं सेंसेक्स 1062 अंक टूटकर 72,404 लेवल पर बंद हुआ है. यह इस सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 75000 से गिरकर 72000 के करीब आ चुका है, जबकि निफ़्टी 22750 से बिखर कर 21957 पर क्लोज हुआ है.
गुरुवार यानी की 9 मई 2024 को BCI लिस्टेड टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. सिर्फ 5 शेयरों में उछाल रहा. Tata Motors Share में करीब 2 फीसदी, एसबीआई शेयर में 1.27 फीसदी और इंफोसिस, एचसीएल ,में मामूली बढोतरी देखने की मिली है. वहीं नुकसान कराने वाले 25 शेयरों में सबसे बड़ी गिरवाट L&T के Stock में 5.56 फीसदी की हुई है. इसके बाद एशियन पेंट्स, ITC, BAJAJ Finance और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट आई है.
बाजार पर हो रहा हैं निगेटिव असर
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट थी, लेकिन फिर तगड़ी मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हो गई और देखते ही देखते मार्केट में बड़ी गिरावट आई. आज गिरावट की एक बड़ी वजह, बुधवार को विदेशी निवेशकों द्वारा कुल 6669.10 करोड़ रूपए के शेयर बेचना शामिल है. पांच कारोबार सत्रों में एफआईआई ने कुल 15,863 करोड़ रूपए की इक्विटी बेची है. इसके अलावा कुछ कंपनियों के खराब नतीजे के कारण भी शेयर बाजार में गिरावट आई है. वही आज निफ़्टी की एक्सपायरी भी थी, जिसका असर बाजार पर निगेटिव रहा है.
इन 6 शेयरों में भारी गिरावट
एलएंडटी के शेयर आज करीब 6 फीसदी गिरकर 3275 रूपए तक पहुंच गए हैं. इसके अलावा पावर फाइनेंस में 5 प्रतिशत, बीपीसीएल में करीब 5 फीसदी, पिरामल एंटरप्राइजेज करीब 9 फीसदी, NHPC 5.26 प्रतिशत और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई है.
7.3 लाख करोड़ का हुआ नुकसान
आपको बता दें कि शेयर बाजार में आज निवेशकों के 7.3 लाख करोड़ रूपए बर्बाद हो गए क्योंकि गुरुवार को बीएसी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.3 लाख करोड़ रूपए घटकर 393.73 लाख करोड़ रूपए हो गया है, जो एक दिन पहले 400 करोड़ रूपए था.
Stock Market Crash: हैवीवेट शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स में गिरावट के कारण हैवीवेट स्टॉक में गिरावट भी मानी जा रही है. Reliance Industries और Larsen & Toubro ने मार्केट गिराने में मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईटीसी के शेयरों में बड़ी सेलिंग देखी गई है. बैंक निफ़्टी में आज 500 अंक से ज्यादा और निफ़्टी एफएमसीजी में 1300 अंक गिरा है.