Thursday, March 13, 2025

Bihar Politics: कांग्रेस के 2 और RJD की एक विधायक BJP में शामिल- विजय सिन्हा बोले- “दुखद है लेकिन विपक्षियों में भगदड़ है”

मंगलवार को बिहार की राजनीति में फिर एक बार बड़ी उठा-पटक देखने को मिली. इस बार कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम और आरजेडी की एक विधायक संगीता देवी ने बीजेपी का दमन थाम लिया.

सम्राट चौधरी ने किया तीनों का पार्टी में स्वागत

तीनों विधायकों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल कराया गया. इस मौके पर बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि “दुखद है लेकिन विपक्षियों में भगदड़ है”. उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खेला होबे वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहा से पाये. विजय सिन्हा ने दावा किया कि ये तो अभी शुरुआत है उनके कई विधायक उनको छोड़ने को तैयार है. विजय सिन्हा ने कहा कि विधायक बंधुआ मज़दूर बनकर नहीं रहना चाहते.

फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने बदला था पाला

आपको बता दें 12 फरवरी को नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के 3 विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्वाद यादव ने पाला बदल लिया था. जबकि कांग्रेस जो तीन विधायक उस दौरान हैदराबाद नहीं गए थे उनमें सिद्धार्थ सौरव भी शामिल थे. सिद्धार्थ सौरव बिहार के नामी दिवंगत डॉक्टर उत्पल कांत के बेटे सिद्धार्थ विक्रम से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं

3 मार्च को पटना में बड़ी रैली करने वाले हैं तेजस्वी

इधर पटना में इतना बड़ा खेल हो गया और उधर तेजस्वी यादव 20 से 29 फरवरी तक जन विश्वास यात्रा पर हैं. तेजस्वी प्रदेश में धूम-धूम कर महागठबंधन सरकार के काम लोगों को गिना रहे है साथ ही 3 मार्च को पटना आने का न्योता भी दे रहे है. तीन मार्च को पटना में आरजेडी की बड़ी रैली है जिसमें लालू यादव भी शामिल होंगे

ये भी पढ़ें-RJD leader Bhai Virendra का विवादास्पद बयान- बहू बेटियों को घर से उठाकर ले जायेंगे बीजेपी के नेता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news