Friday, November 22, 2024

‘बिहार के राज्यपाल से नीतीश सरकार का गलत व्यवहार’-सम्राट चौधरी का बड़ा आरोप

बिहार की राजनीति इन दिनों चर्म पर है. जहां वार पलटवार से लेकर आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले तक जारी है. इस बीच बिहार बीजेपी अधय्क्ष ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए जातिवाद का बड़ा आरोप लगाया है. सम्राट ने कहा कि बिहार के राज्यपाल दलित समाज से आते हैं इसलिए सरकार उनके प्रति नजरिया ठीक नहीं रखती है. राज्य सरकार जानबूझकर सब कुछ कर रही है. बिहार के इतिहास में आज तक राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच रिश्ता खराब नहीं रहा है. उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी तरह का रिश्ता कायम रहे.

ये भी पढ़ें-CM Nitish ने दिया बिहार को एक और तोहफा, राज्य के सबसे बड़े Examination Centre का किया उद्घाटन

दरअसल, सम्राट चौधरी से जब यह सवाल किया गया कि बिहार में इन दिनों सरकार और राज्यपाल के बीच विवाद देखने को मिल रहा है. तब उन्होंने ये बयान दिया। बता दें बिहार में इन दिनों राज भवन और सरकार के बीच कई तरह की बातों को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा विसी का वेतन रोक दिया गया. तो वहीं राज्य भवन की तरफ से इस आदेश को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद अब बिहार सरकार के तरफ से यह अधिसूचना जारी की गई है कि खुद अपने जरिए वीसी नियुक्ति की बातें कहीं गई है. हालांकि, इस बढ़ते विवाद के बीच बीते शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें –CM Nitish Kumar को चंद्रयान-3 के बारे में नहीं पता ? मंत्री से पूछकर…

आपको बताते चलें कि, बिहार के इतिहास में पहली दफे बिहार सरकार ने विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति के लिए खुद आवेदन मांगा है. बड़ी बात ये है कि राजभवन ने पहले ही कुलपतियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाल रखा है. लेकिन बिहार सरकार ने राज्यपाल को किनारे लगा कर खुद नियुक्ति का विज्ञापन निकाल दिया. बता दें कि राज्यपाल ही बिहार के विश्वविद्यालयों के चांसलर यानि कुलाधिपति होते हैं. कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल ही करते हैं. तो आपकी नज़र में राजभवन और सरकार के बीच जो मन मुटाव चल रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news