नवादा : नवादा में साइबर अपराधियों Cyber Criminal के खिलाफ पुलिस की जबर्दस्त कार्रवाई देखने को मिली है. पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई सोनवर्षा गांव में की है. जहां फेसबुक पर फर्जी आईडी तथा मोबाइल नंबर डाल कर लोगों को ठगा जाता था.
लोन दिलाने के नाम पर ठगी
धनी फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने के बहाने मासूम लोगों से ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार.पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वारिसलीगंज थाना क्षेत्र सोनवर्षा में कुछ लोगों के द्वारा एक कमरे में साइबर अपराध को अंजाम दिया जाता है.इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
Cyber Criminal के पास क्या क्या मिला
गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल, कस्टमर डाटा, पैसे का लेनदेन से संबंधित कागजात आदि जब्त कर थाना लाया गया. थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इन लोगों के द्वारा फाइनेंस के नाम पर ठगी करने का काम किया जाता है. धनी फाइनेंस के नाम पर लोगों को पहले एक फेसबुक पेज बनाकर लोगों को फ्रेंड बनाते. फिर उन्हें अपने झांसे में फसाने का काम किया जाता . वारसलीगंज क्षेत्र में साइबर क्राइम करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन ये साइबर क्राइम के नए मामले नहीं हैं,ऐसी ठगी इन ठग लोगों के लिए आम बात हो गई है. जितना सोशल मीडिया ने हमें आजादी दी है उतनी ही आजादी इन सेंधमारों को हमारी लाइफ में एंट्री की भी मिल गई है.