Friday, April 4, 2025

आंध्र प्रदेश में फिर चंद्रबाबू नायडु की सभा में भगदड़,इसबार गुंटूर में 3 की मौत

गुंटूर: रविवार को आंध्र प्रदेश के गूंटूर में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडु की सभा में एक बार फिर से भगदड़ मच गई.  भगदड़ में तीन लौगों की मौत हो गई है. इससे पहले नेल्लौर में भी चंद्रबाबू नायडू की सभा में भगदड़ मची थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी.

गुंटूर पुलिस से मिल रही  जानकारीके मुताबिक  विकास नगर में चंद्र बाबू नायडु की तरफ से  संक्राति उपहार का आयोजन किया गया था . आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जमा हुई थी. बीड़ में अचानक भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाए शामिल  हुई थी. भगदड़ में मरने वाली दो महिला  हैं.इस कार्यक्रम के दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं. सीएम जगन मोहन ने घायलो को अच्छी मेडिकल सुविधा मुहैय्या कराने के आदेश दिये हैं.

इससे पहले नेल्लोर में मची थी भगदड़

पिछले दिनों चंद्रबाबू नायडु का रोड शो चल रहा था.28 से 30 दिसंबर तक चंद्रबाबू नायडु नेल्लोर के दौरे पर थे. इसी दौरान बुधवार 28 दिसंबर को रोड शो के दौरान धक्का मुक्की हुई थी, चंद्रबाबू नायडु ने हलांकि तुरंत अपना भाषण  रोक दिया था लेकिन भगदड़ मच चुकी थी. लोग एक दूसरे से हाथापाई कर रहे थे . इसमें 8 लोगों की मौत हुई थी. घटना के बाद चंद्र बाबू नायडु ने मृतकों के परिवार को 10 -10 लाख रुपया मुआवजा और उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई का इंतजाम एनटीआर ट्रस्ट से कराने का वादा किया था .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news