Friday, February 7, 2025

Stalin के बेटे ने INDIA गठबंधन के लिए खड़ी की मुसीबत,BJP को मिला एक नया हथियार

पटना : तमिलनाडु सीएम के बेटे और राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन Stalin की सनातन धर्म पर टिप्पणी से हंगामा मच गया है. बीजेपी ने इस बयान को लपक लिया है. चुनाव का वक्त है और ऐसे में बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है. बीजेपी ने उदयनिधि स्टालिन Stalin के बयान को सनातन धर्म का अपमान बताया है. इस बयान का विरोध बिहार में भी हो रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सनातन का अपमान करने वालों आड़े हाथों लिया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि इंडिया ठग बंधन के नेता जो सनातन के खिलाफ बयान दे रहे हैं वो कान खोल कर सुन लें कि सनातन का नाश करने वाले स्वयं नाश हो जाएंगे.

Stalin के बयान पर हंगामा

बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि ये इंडिया ठगबंधने के नेताओं का मानसिक दिवालियापन है. उनको मालूम नहीं है कि सनातन संस्कृति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. सनातन धर्म के खिलाफ एक विषाक्त वातावरण बना रहे हैं इन सबका नाश होगा ऐसे लोग हासिये पर चले जाएंगे. सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया कहने वाले को कुछ पता नहीं है जो खुद कीट और पतंग की तरह रहते हैं वो सनातन को डेंगू मलेरिया कह कर अपमान कर रहे हैं.

उदयनिधि स्टालिन का सनातन पर विवादित बयान

दरअसल तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेट और राज्य के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद बीजेपी नेताओं समेत कई लोग उनकी निंदा कर रहे हैं. उदयनिधि ने कहा है कि सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया की तरह इसका विरोध नहीं होना चाहिए बलकि इसे खत्म कर देना चाहिए. बस इसी बयान को बीजेपी और कई हिंदू संगठनों मुद्दा बना लिया है. चुनाव का वक्त है और इंडिया गठबंधन पूरी ताकत से बीजेपी का विरोध कर रही है. ऐसे में उदयनिधि स्टालिन का ये बयान इंडिया गठबंधन के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news