Thursday, October 23, 2025

बड़े रिकॉर्ड से चूके विराट कोहली, एडिलेड के मैदान पर फिर जीरो पर लौटे पवेलियन

- Advertisement -

Virat Kohli नई दिल्ली : पर्थ से एडिलेड तक विराट कोहली के लिए कुछ नहीं बदला. चलो पर्थ में जो अनर्थ हुआ उसे लोगों ने हजम कर लिया लेकिन, एडिलेड का क्या? इस मैदान के तो हीरो थे विराट. लेकिन हीरो को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिला क्या- जीरो. ये पहली बार है जब विराट कोहली एडिलेड में खेले इंटरनेशनल मैच में जीरो पर आउट हुए हैं.

Virat Kohli पर्थ से एडिलेड तक जीरो पर आउट

विराट कोहली ने एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में 4 गेंदों का सामना किया और वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. विराट कोहली को जेवियर बार्टलेट ने LBW किया. इससे पहले पर्थ में खेले सीरीज के पहले वनडे में विराट कोहली 8 गेंदें खेलने के बाद जीरो पर आउट हुए थे.

एडिलेड के हीरो रहे हैं विराट, ऐसा हुआ पहली बार

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया रास आता है. फॉर्मेट जो भी हो, उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर रन बरसे हैं. एडिलेड में तो खैर उनके बल्ले से रन पानी की तरह बहे हैं. एडिलेड में खेले 13 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली ने 975 रन 60.93 की औसत और 5 शतक के साथ बनाए हैं. इसमें से 244 रन उन्होंने एडिलेड में खेले 4 वनडे में 61 की औसत और 2 शतक के साथ जमाए हैं. विराट कोहली आज अगर और 25 रन बना लेते तो एडिलेड के मैदान पर सबसे अधिक 1000 रन बनाने वाले पहले विदेश क्रिकेटर बन जाते लेकिन विराट ये मौका चूक गये. मैदान से बाहर आते हुए कोहली के चेहरे पर इसकी मायूसी नजर आई. वो बिना कुछ बोले केवल हाथ हिलाकर खामोशी से पवेलियन लौट गये.

इतिहास गवाह है कि एडिलेड में जब भी विराट उतरे हैं, उनके बल्ले से रन निकले ही हैं. मगर मौजूदा सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ जब वो एडिलेड में खेले इंटरनेशनल मैच में वो जीरो पर आउट हुए.

23 अक्टूबर को भी पहली बार फेल

विराट कोहली सिर्फ एडिलेड में ही नहीं, जीरो पर आउट होकर पहली बार 23 अक्टूबर को खेले मैच में भी फेल हुए हैं. इससे पहले 23 अक्टूबर को खेले 4 मैचों में विराट 2 अर्धशतक और एक शतक जड़े थे. वहीं एक मैच में उन्होंने बैटिंग नहीं की थी.

विराट के प्रदर्शन से उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में जीरो पर आउट होने से विराट कोहली के करियर पर भी सवाल खड़ा हो गया है. T20 इंटरनेशनल से वो पहले ही संन्यास ले चुके थे. टेस्ट क्रिकेट को भी उन्होंने इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले अलविदा कह दिया. वहीं उनके वनडे से भी संन्यास के कयास लगने शुरू हो गए थे. खबरें ऐसी रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए फेयरवेल सीरीज बन सकता है. बेशक अभी इन बातों का कोई आधिकारिक प्रमाण ना हों, मगर जिस तरह की परफॉर्मेन्स विराट के बल्ले से पहले दो वनडे में दिखी है, उसके बाद संन्यास को लेकर सवाल गहराते जरूर दिखेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news