Wednesday, January 28, 2026

IND VS PAK के महामुकाबले पर लटकी तलवार, सुरक्षा एजेंसियों ने दी सलाह!

आईसीसी वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकट प्रेमियों में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है. ख़ास तौर पर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने के लिए हर क्रिकेट प्रेमी आमदा हुआ पड़ा है. विश्व कप में कट्टर कॉम्पिटिटर भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला मुकाबला रिशेड्यूल हो सकता है. लेकिन इस बीच जो खबर आरही है वो काफी निराशा जनक है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले की तारीख बदलने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. वजह काफी हैरान कर देने वाली है क्योंकि यहाँ मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है.

दरअसल, 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात और पूरे देश में नवरात्रि के दौरान भव्य रास-गरबे का भी आयोजन होता है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी है. अगर मैच की तारीख बदली जाती है तो ये उन फैंस के लिए बड़ा झटका होगा, जिन्होंने फ्लाइट और होटल कमरे की बुकिंग पहले से कर रखी है. भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने के लिए दुनिया के हर कोने से फैन पहुंचते हैं, इस दौरान ब्रॉडकास्टर्स की भी चांदी होती है क्योंकि टीआरपी आसमान छूती है. तो ऐसे में ये खबर सभी के लिए निराश करने वाली है.

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने अपना नाम न बताए जाने की शर्त पर द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘हमें सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच के लिए लाखों लोग अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं, ऐसे में नवरात्रि के चलते इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. हम अपने पास मौजूद सारे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही फैसला लिया जाएगा.’

पिछले महीने के अंत में, जब ICC ने विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा की तो लगभग एक लाख की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चार बड़े मैच की मेजबानी मिली, जिसमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला, भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और फाइनल मैच शामिल है. 10 शहरों में होने वाले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे.

अहमदाबाद से आई रिपोर्टों में कहा गया है कि ज्यादातर होटल आधे अक्टूबर तक के लिए पहले से ही बुक हो चुके हैं. यहां तक कि होमस्टे जैसे विकल्प भी खत्म हो चुके हैं. हवाई किराए में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. यदि भारत-पाकिस्तान का मैच किसी दूसरे दिन शिफ्ट होता है. तो बड़े पैमाने पर टिकट और कमरे कैंसिल किए जाएंगे और जबरदस्त बुकिंग की संभावना है.

इस बीच, मंगलवार रात बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विश्व कप मैचों की मेजबानी करने वाले संघों को 27 जुलाई को नई दिल्ली में एक मीटिंग के लिए बुलाया है. माना जा रहा है कि इसी मीटिंग में बोर्ड सदस्यों को अहमदाबाद के आसपास सुरक्षा चिंताओं से अवगत करा सकता है. मैच के लिए एक नई तारीख को अंतिम रूप दे सकता है.

Latest news

Related news