Sunday, May 4, 2025

सुनील गावस्कर का दावा: एशिया कप में पाकिस्तान को नहीं मिलेगा मौका, BCCI ले सकती है बड़ा एक्शन

Asia Cup Sunil Gavaskar : पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर तो खुलकर भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन उन्हें इस बड़बोलेपन का नुकसान उठाना पड़ सकता है. भारत सरकार पहले ही कई कड़े कदम उठा चुकी है. अब पहलगाम हमले का बदला BCCI ले सकती है. दरअसल, इस साल सितंबर में T20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाना है और इसकी मेजबानी भारत के पास ही है. T20 वर्ल्ड कप 2026 के पहले इस अहम टूर्नामेंट से वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बाहर कर सकती है. ये दावा भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने किया है.

Asia Cup Sunil Gavaskar : पाकिस्तान पर BCCI लेगी एक्शन

सुनील गावस्कर का मानना है कि पहलगाम हमले के बाद काफी चीजें बदल गई हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान का एशिया कप में हिस्सा लेना नामुमकिन लग रहा है. उनके मुताबिक BCCI हमेशा ही भारत सरकार के आदेश को मानती रही है और एशिया कप में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. गावस्कर ने कहा, “BCCI का रुख हमेशा से वही रहा है जो भारत सरकार उनसे करने को कहती है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि एशिया कप के मामले में इसमें कोई बदलाव होगा. एशिया कप के इस एडिशन की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. इसलिए मैं पाकिस्तान को अब एशिया कप का हिस्सा बनते नहीं देख रहा हूं.” हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि अगले दो महीनों में दोनों देशों के बीच रिश्ते कैसे रहते हैं, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा.

भंग हो सकती है ACC
सुनील गावस्कर के मुताबिक पाकिस्तान को बाहर किए जाने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भंग भी किया जा सकता है. यानि ACC भविष्य भी खतरे में है और अगर हालात नहीं सुधरे तो उसका अस्तित्व ही नहीं रहेगा. उनका मानना है कि एशिया कप की जगह सिर्फ 3 या 4 देशों के बीच एक टूर्नामेंट खेला जा सकता है. उन्होंने पाकिस्तान को बाहर किए जाने को लेकर कहा, “मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा. हो सकता है कि ACC को भंग कर दिया जाए, और आप केवल तीन देशों का दौरा कर सकते हैं, जिसमें तीन देशों का टूर्नामेंट हो सकता है, या चार देशों का टूर्नामेंट हो सकता है. जिसमें हांगकांग या यूएई को आमंत्रित किया जा सकता है. लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि अगले कुछ महीनों में क्या होता है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news