Wednesday, July 2, 2025

श्रेयस अय्यर को क्रिकेट से मिला ब्रेक

- Advertisement -

नई दिल्‍ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्‍स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था। निर्णायक में रजत पाटीदार की कप्‍तानी वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्‍स को हराया ट्रॉफी का सूखा खत्‍म किया था। पंजाब को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्‍तान श्रेयस अय्यर को इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक मिला हुआ है। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए उन्‍हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई।

क्रिकेट से मिले ब्रेक का अय्यर भरपूर आनंद ले रहे हैं। उन्हें दुबई में मुंबई फाल्कंस के लिए एक रेसिंग इवेंट में देखा गया था। श्रेयस अय्यर की यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अय्यर ने दुबई कार्टड्रोम में ट्रैक पर उतरते ही फैंस को चौंका दिया। इस इवें में वह एक शानदार रेसिंग सूट और में नजर आए। उन्हें एक पेशेवर रोटैक्स-पावर्ड गो-कार्ट के बगल में खड़े देखा गया।

गो कार्टिंग को कार्टिंग भी कहा जाता है। यह एक मोटरस्पोर्ट है जिसमें छोटे, खुले पहिये वाले वाहनों का उपयोग किया जाता है। इसे ही गो-कार्ट कहा जाता है। गो-कार्टिंग की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। बता दें कि आर्ट इंगेल्स ने पहला गो-कार्ट बनाया था

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news