Tuesday, August 5, 2025

विराट-रोहित के संन्यास पर बवाल, BCCI पर महान गेंदबाज़ ने लगाए गंभीर आरोप

- Advertisement -

Anil Kumble: दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आलोचकों के निशाने पर है. रोहित ने 7 मई को और कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गजों द्वारा इस फॉर्मेट को छोड़ने से फैंस हैरान हो गए. भारत के महान गेंदबाज और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने BCCI को लताड़ा है. उन्होंने कोहली और रोहित के टेस्ट संन्यास के खराब मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं.

अश्विन के बाद रोहित-विराट ने चौंकाया
रोहित और कोहली ने यह फैसला इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए टीम चुनने के लिए निर्धारित चयन बैठक से पहले ले लिया. इन दोनों से पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया था. तीनों के संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर BCCI की लगातार आलोचना हो रही है. चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर तक लोगों के निशाने पर हैं.

उचित विदाई के हकदार थे: कुंबले
कुंबले ने कहा, "कुछ दिन पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली. मुझे लगता है कि तीनों ही मैदान पर एक उचित विदाई के हकदार थे. मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग मायने रखते हैं उन्हें इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मैं जानता हूं कि यह सोशल मीडिया का युग है. प्रशंसक स्टेडियम में रहना चाहते थे. बहुत सारे प्रशंसक होते और एक जोरदार विदाई होती.''

कुंबले को इस बात की चिंता
कुंबले ने कोहली और रोहित के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में बने बड़े शून्य पर भी चिंता व्यक्त की. उनका मानना है कि दोनों के अचानक संन्यास लेने से इंग्लैंड दौरे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. कुंबले ने कहा, "रोहित ने संन्यास ले लिया है. वह कुछ समय के लिए कप्तान थे और विराट शायद भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और आप चाहते होंगे कि उनमें से एक आसपास रहे. इंग्लैंड मुश्किल होने वाला है. मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं के लिए भी यह आश्चर्य की बात रही होगी. मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उन्हें मनाने की कोशिश करते.''

नए कप्तान के साथ उतरेगा भारत
रोहित और कोहली की अनुपस्थिति में भारत एक नए कप्तान के साथ सीरीज में उतरेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को कमान सौंपी जा सकती है. बल्लेबाजी लाइन अप में भी बड़ा बदलाव हो सकता है. चौथे नंबर पर विराट की जगह किसे मौका मिलता है, इस पर सबकी नजरें होंगी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news