ICC World Cup 2023: टीम इंडिया कल ही सेमीफइनल में अच्छा प्रदर्शन कर न्यूज़ीलैण्ड को 70 रन से हरा कर फाइनल में अपना कदम बढ़ा चुकी है. जहां विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड बनाया तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी शतक बनाया और Mohammed Shami ने 7 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया.आपको बता दें कि शुरुआत से ही टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन दे रही है. इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का एक पुराना ट्ववीट लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
Mohammed Shami को किया गया था ट्रोल
ट्ववीट में लिखा है, ‘आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू- मुस्लिम की भांग पीकर भक्त मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब शमी के साथ राहुल गाँधी खड़े थे’. अक्टूबर 2021 में हुए T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ जब हार मिली तो उसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल ने शमी को उनके धर्म के लिए निशाना बनाया था. खबरों की मानें तो इसमें कई ट्वीट ऐसे भी थे जो पाकिस्तान के थे लेकिन उन्हें भारतीय नाम से ट्ववीट किया जा रहा था. राहुल गाँधी के अलावा असदुद्दीन ओवैसी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला के साथ साथ राजनेताओं ने ट्रोलिंग करने वालों की आलोचना की थी.

शमी बन गए हैं सबके दुलारे
सेमीफाइनल में भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट वायरल हो रहा है. मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने राहुल गांधी के ट्ववीट के जरिए उस पल को याद दिलाया है, जब साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार की वजह से शमी को ट्रोल किया गया था. बुधवार को शमी के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की गयी और प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया. शमी ने विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया.
राहुल गांधी ने लिखा – मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी, उनके लगातार मैच जीतने वाले प्रदर्शन ने उन्हें असाधारण खिलाड़ी बना दिया है.