Thursday, October 30, 2025

मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल, KKR से जुड़ने की चर्चा में रोहित शर्मा

- Advertisement -

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के एक मौजूदा पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। इस पोस्ट से यह साफ नजर आ रहा है कि मुंबई की टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। दरअसल, एमआई ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कुछ ऐसा लिखा, जिससे चर्चा का बाजार गर्म है।

मुंबई इंडियंस का पोस्ट
मुंबई ने रोहित की तस्वीर के साथ लिखा, 'सूर्य फिर कल उगेगा, यह तो तय है, लेकिन 'नाइट' में…मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!' इसमें खास बात नाइट की स्पेलिंग है। मुंबई ने नाइट में 'एन' से शुरुआत करने की जगह ब्रैकेट में 'के' लिखा है। यह कोलकाता नाइट राइडर्स में नाइट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्पेलिंग से प्रेरित है।

केकेआर ने की कोशिश?
इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि केकेआर ने रोहित को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की होगी। फैंस का कहना है कि मुंबई ने पिछले सीजन रोहित को बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी इस्तेमाल किया था। हिटमैन इससे नाखुश थे और यही वजह रही होगी कि केकेआर ने अप्रोच किया। 

मुंबई से नहीं जाएंगे रोहित!
हालांकि, मुंबई के पोस्ट से साफ है कि टीम उन्हें रिलीज करने या फिर ट्रेड करने के पक्ष में नहीं है और वह इसी टीम के साथ अगले सीजन में जुड़े रह सकते हैं। इस साल आईपीएल नीलामी दिसंबर में होने की संभावना है और नवंबर में रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी करनी है।

हिटमैन का आईपीएल रिकॉर्ड
हिटमैन अब तक आईपीएल में 272 मैच खेल चुके हैं और इसकी 267 पारियों में 29.73 की औसत से 7046 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.10 का रहा है। हिटमैन ने इस दौरान दो शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं। 109 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। हिटमैन ने आईपीएल में 302 छक्के लगाए हैं। वह हाल फिलहाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार फॉर्म में दिखे थे और आखिरी वनडे में शतक लगाया था। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news