MI vs GT: IPL 2025 के 56वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। मुंबई की टीम के लिए सीजन की शुरुआत भले ही अच्छी ना रही हो लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ अपने पिछले 6 मुकाबलों को अपने नाम किया है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम ने भी शुभमन गिल की कप्तानी में काफी बेहतर खेल दिखाया है और वह अब तक 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल कर चुके हैं। ऐसे में इस मैच में किसी टीम को जीत हासिल होगी इसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए जहां दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा तो ये बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। इस पिच पर शुरुआती ओवर्स में जरूर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ा स्विंग मिल सकती है, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। वहीं दूसरी पारी के दौरान यदि ओस आती है तो इससे टारगेट का बचाव करना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना अधिक सही समझेगी।
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले में जिन 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं, उसमें एक नाम गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल का है, जिनके लिए अभी तक ये सीजन बल्ले से काफी शानदार रहा है। गिल ने अब तक 10 मैचों में 51.67 के औसत से कुल 465 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं, ऐसे में इस मैच में यदि उनका बल्ला चलता है तो गुजरात की टीम के लिए मुकाबले को जीतना थोड़ा आसान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए बात की जाए तो उसमें सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे पहले आता है। सूर्या का भी बल्ले से अब तक इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। सूर्यकुमार यादव ने 11 मैचों में 67.86 के औसत से कुल 475 रन बनाएं हैं।
आखिर किस टीम को मिल सकती है जीत?
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है उसको लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड के मामले में गुजरात टाइटंस टीम का रिकॉर्ड मुंबई के खिलाफ बेहतर देखने को मिला है, जिसमें दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं और उसमें चार मैचों को गुजरात जीतने में कामयाब रही है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
गुजरात टाइटंस- साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।