Thursday, October 9, 2025

मिनी ऑक्शन में आईपीएल की सबसे बड़ी बोली, मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ खर्च किया

- Advertisement -

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन दुबई में जारी है. आईपीएल 2024 के इस मिनी ऑक्शन में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. ऑक्शन में कई छोटे नाम वाले खिलाड़ियों को अच्छे पैसों में खरीदार मिले तो कई बड़े नाम को किसी ने नहीं पूछा.

अभी तक हुए ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को सबसे बड़ा खरीदार मिला है. अभी तक के ऑक्शन में वो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. इसी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी 20.50 करोड़ रुपए में बिके. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. हर्षल पटेल इस ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बने जिन्हे 11.75 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा.

IPL's biggest bid in mini auction, Kolkata Knight Riders spent Rs 24.75 crore for Mitchell Starc

मिनी ऑक्शन में अभी तक 21 प्लेयर्स बिके

अब तक 21 प्लेयर्स बिक चुके हैं. जिसमें 14 विदेशी और 7 भारतीय खिलाड़ियों को खरीदार मिला. जगह की बात करें तो 10 टीमों में अब भी 56 प्लेयर्स की जगह खाली है.

सबसे ज्यादा कोलकाता नाइट राइडर्स में 9 प्लेयर्स की जगह खाली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अब 6.95 करोड़ रुपए ही बचे हैं. अभी गुजरात के पास सबसे ज्यादा 31.85 करोड़ रुपए का पर्स है.

 

मिनी ऑक्शन में कोलकाता और गुजरात के बीच बड़ी बिडिंग वॉर

ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में शुरुआती बिडिंग वॉर देखने को मिला. जो अंत में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिडिंग वॉर से खत्म हुआ. दिल्ली ने स्टार्क के लिए 9.60 करोड़ रुपए और मुंबई ने 10 करोड़ रुपए तक बोली लगाई. जिसके बाद गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स में बिडिंग वॉर हुआ. आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा.

पिछले सीजन की तरह अनकैप्ड शाहरुख फिर बने करोड़पति

2022 के ऑक्शन में 9 करोड़ में बिकने वाले अनकैप्ड बैटर शाहरुख खान फिर से मिनी ऑक्शन में करोड़पति बन गए. पंजाब और गुजरात के बिडिंग वॉर में 7.40 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस ने शाहरुख को खरीद लिया. उससे पहले सेट-7 में अर्शीन कुलकर्णी को लखनऊ सुपरजायंट्स और रमनदीप सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दोनों को 20-20 लाख रुपए की कीमत में खरीदा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news