Thursday, October 16, 2025

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारतीय टीम लंदन में, इंग्लैंड को हराने का मजबूत इरादा

- Advertisement -

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। 5 मैचों की इस श्रृंखला में दोनों 1-1 की बराबरी पर हैं। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की, वहीं एजबेस्टन में हुए दूसरे मैच में भारत का पलड़ा भारी रहा। अब तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को पटखनी देने के लिए टीम इंडिया तैयार नजर आ रही है। भारत के खिलाड़ी अब लंदन पहुंच चुके हैं।

भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पहुंची लंदन
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई 2025 से शुरू होगा। इसके पहले भारतीय टीम लंदन पहुंच गए है। बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला, जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट के लिए लंदन पधार चुके हैं। टीम के खिलाड़ी इसी बीच बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की टीम में होगी एंट्री
जसप्रीत बुमराह ने पहले ही बता दिया था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पूरे 5 मैच नहीं खेल पाएंगे और सिर्फ 3 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। जसप्रीत ने पहला मैच खेला था और उन्हें टीम द्वारा दूसरे मुकाबले के लिए आराम दिया गया। एजबेस्टन में जीत के बाद शुभमन गिल ने ऐलान करते हुए बता दिया था कि जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए वापसी होने वाली है। यह खबर कई सारे फैंस को खुश कर गई।

जसप्रीत बुमराह को मिलेगा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का साथ
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सिराज ने कुल 7, वहीं आकाश ने 10 विकेट झटके। अब तीसरे टेस्ट में उनके पास बुमराह का साथ भी होगा। इसी के चलते वो जरूर बवाल मचा सकते हैं। जसप्रीत को पहले मुकाबले में गेंदबाजों का सही तरह से साथ नहीं मिला। इसी वजह से वो इंग्लैंड को 371 रन का पीछा करने से नहीं रोक पाए। हालांकि, तीसरे मुकाबले में चीजें बदल सकती हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news