क्रिकेट | साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। इसकी अधिकारिक पुष्टि भी बोर्ड की तरफ से कर दी गई है। पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान उनकी गर्दन में जकड़न की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उम्मीद लगाई जा रही थी, कि वो गुवाहाटी टेस्ट में वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। अब उनकी जगह टीम की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे। इसकी ऑफिशियल पुष्टि भी कर दी गई है। गिल के जाने के बाद गौतम गंभीर की चिंताएं बढ़ने वाली हैं। हालांकि, उनके पास 2 और बल्लेबाजों के विकल्प हैं।
ऋषभ पंत बने भारत के 38वें कप्तान
शुभमन गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की जिम्मेदारी दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत संभालने वाले हैं। वो भारत के 38वें कप्तान बने हैं। गिल ने इसी साल तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। पंत एक अहम मुकाबले में कैप्टेंसी का भार उठाने वाले हैं। पहले टेस्ट में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से हरा दिया था। अब उनके सामने सीरीज बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस मैच में ड्रॉ होने पर भी अफ्रीका सीरीज जीत जाएगी। गिल के जाने से बल्लेबाजी भी डगमगा जाएगी।
गिल की जगह नंबर 4 पर कौन खेलेगा?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सामने एक और बड़ी चुनौती है, कि शुभमन गिल के सामने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने कौन आएगा? जवाब में हम आपको बता दें, कि टीम में साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नीतीश कुमार रेड्डी शामिल हैं। नीतीश का खेलना इस मुकाबले में लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन, वो 4 पर खेलेंगे या नहीं, यह सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, पडिक्कल और सुदर्शन में से कोई एक इस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पहले भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
गुवाहाटी में बल्लेबाजों की होगी अग्निपरीक्षा
इसके अलावा गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा भी हो सकती है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने बताया कि गुवाहाटी की पिच से ऐसी बर्ताव की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बताया, कि पहले टेस्ट में पिच ने तीसरे दिन तक बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाई थीं। लेकिन, इसका जिम्मा किसी पर नहीं डाला जा सकता है। कोटक ने कहा है कि टीम इस नई पिच और परिस्थितियों के अनुसार तैयारी कर रही है।

