Saturday, July 12, 2025

रूट को पछाड़, ब्रुक बने नंबर 1 बने—टॉप‑10 में पहुंचे शुभमन गिल

- Advertisement -

ICC Test Ranking : आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक नए नंबर एक टेस्ट बैटर बन गए हैं. उन्होंने अपने ही देश के जो रूट को हटाकर यह स्थान हासिल किया. ब्रूक ने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 158 रन बनाए थे, जिसके दम पर वह रूट को हटा पाए. वहीं, टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में रूट दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह ब्रूक से 18 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं. इसके अलावा भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. गिल ने 15 स्थानों की छलांग लगाई और करियर बेस्ट रेटिंग पॉइंट हासिल किया. वह बल्लेबाजों में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, स्मिथ भी टॉप 10 में पहुंच गए हैं. टेस्ट ऑलराउंडर्स में भारत के रवींद्र जडेजा और टेस्ट गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं.

ICC Test Ranking:गिल को बेहतरीन बल्लेबाजी का इनाम

गिल ने एजबेस्टन में 269 और 161 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत दर्ज की. वहीं, टेस्ट कप्तान के रूप में गिल ने भी अपनी पहली जीत दर्ज की और दाएं हाथ का यह स्टायलिश बल्लेबाज अब ब्रूक से सिर्फ 79 रेटिंग अंक पीछे है. टेस्ट बल्लेबाजों में ब्रूक के बाद रूट (दूसरे), केन विलियम्सन (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) का नंबर आता है. शीर्ष 10 में गिल और यशस्वी के अलावा ऋषभ पंत भी हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ और वह सातवें से आठवें पायदान पर लुढ़क गए.

जेमी स्मिथ की रैंकिंग में भी हुआ सुधार

इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मिली है. उन्होंने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी में नाबाद 184 और दूसरी पारी में 88 रन बनाए थे. टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 16 पायदान के सुधार के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में नाबाद 367 रन की पारी खेलने के बाद इसी सूची में 34 पायदान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी 626/5 पर घोषित की, जब उनके पास ब्रायन लारा के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था. 27 वर्षीय मुल्डर टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में 12 स्थानों की छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं.

गेंदबाजों में सिराज की रैंकिंग में भी सुधार

भारत के अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं, जबकि टीम के उनके साथी जसप्रीत बुमराह अब भी नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं.  भारतीय टीम के उनके साथी मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद टेस्ट गेंदबाजों की सूची में छह स्थानों की छलांग से 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ छह पायदान के फायदे के साथ टेस्ट गेंदबाजों में 29वें स्थान पर और अल्जारी जोसेफ छह पायदान ऊपर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

वनडे रैंकिंग में भी बदलाव

घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश पर श्रीलंका की 2-1 की जीत के बाद ताजा वनडे रैंकिंग में भी कुछ बदलाव आया है. कप्तान चरिथ असालंका दो पायदान के फायदे से वनडे बल्लेबाजों की ताजा सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. नंबर एक रैंकिंग पर गिल ने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है. श्रीलंका के उनके साथी कुसल मेंडिस बांग्लादेश के खिलाफ ‘प्लायर ऑफ द सीरीज’ चुने जाने के बाद 10 पायदान की छलांग लगाकर इसी सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि हमवतन वानिंदु हसारंगा तीन मैचों में नौ विकेट चटकाकर वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 11 पायदान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news