Friday, October 10, 2025

टीम इंडिया के साथ खड़ा BCCI,पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, ICC ने भी ठुकराई मांग

- Advertisement -

Asia Cup Handshake controversy :  एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद हुए ‘हैंडशेक विवाद’  के मामले में ICC ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. ICC ने ये साफ कर दिया  है कि वो मैच रेफरी  एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटायेंगे. पाकिस्तान ने आइसीसी को ये कहा था कि अगर मैच रेफरी  एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वो Asia Cup 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा. पाकिस्तान की धमकी के बावजूद आइसीसी ने फैसला लिया है कि वो मैच रेफरी  एंडी पाइक्रॉफ्ट को नही हटायेंगे. सूत्रों के हवाले से लोगो शइ बात का अंजादाथा कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाडियों से हाथ नहीं मिलायेंगे.

Asia Cup Handshake controversy मामले में BCCI का बयान – हाथ मिलना कोई नियम नहीं…

बीते दो दिनों से चल रहे विवाद में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि हाथ मिलाना केवल एक गुड गेश्चर है, कोई नियम नहीं है. BCCI  का ये बयान तब आया है, जब इस बात को लेकर विवाद हो गया कि  पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की सात विकेट से जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से अभिवादन नहीं किया. इस घटना से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज हो गया और उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी.

‘हैंडशेक केवल गुडविल जेस्चर’
एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने साफ कहा कि हाथ मिलाना केवल एक परंपरा है, कोई नियम नहीं। अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘देखिए, अगर आप नियमों की किताब पढ़ेंगे तो उसमें हाथ मिलाने का कोई जिक्र नहीं है। यह सिर्फ एक गुडविल जेस्चर है और खेल भावना के तहत दुनिया भर में एक परंपरा के रूप में निभाया जाता है।’

‘कोई नियम नहीं, तो कोई मजबूरी नहीं’
BCCI अधिकारी ने आगे कहा, ‘अगर इस बारे में कोई नियम नहीं है, तो भारतीय टीम बाध्य नहीं है कि वह विपक्षी टीम से हाथ मिलाए, खासकर तब जब दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हों।’ भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना अब बड़ा विवाद बनता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी भारत से मुंह की खाने के बाद बौखला गया है और उसने हाथ नहीं मिलाने के लिए मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए हटाने की मांग की है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टीम के इस स्टैंड का समर्थन किया था और मैच के बाद जीत सशस्त्र बलों को समर्पित की थी तथा पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई थी।

आगे भी भारत का स्टैंड रहेगा बरकरार?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अगर भारत 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचता है तो खिलाड़ी नकवी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। नकवी एसीसी प्रमुख होने के नाते विजयी टीम को ट्रॉफी दे सकते हैं। दोनों टीमों ने टॉस और वॉर्मअप के समय भी एक दूसरे से बात नहीं की। दोनों कप्तानों ने टीमशीट मैच रैफरी को सौंपी थी। यह भी समझा जा रहा है कि हाथ नहीं मिलाने का फैसला नीतिगत है और अगले रविवार को अगर भारत का सामना पाकिस्तान से सुपर 4 चरण में फिर से होता है तो इसे दोहराया जाएगा।

PCB ने की सख्त कार्रवाई की मांग
दूसरी तरफ, पीसीबी इस घटना से बेहद नाराज है। बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि उन्होंने आईसीसी में मैच रेफरी एंडी पायकॉट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नकवी ने ‘X’ पर लिखा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट और एमसीसी के नियमों के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है और उनकी एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है।’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news