Tuesday, October 7, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए किया टीम ऐलान, मार्श होंगे टीम के कप्तान

- Advertisement -

नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 19 अक्तूबर से शुरू होगी। वनडे टीम में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ओपनर मैथ्यू शॉर्ट की वापसी हुई है। स्टार्क ने पिछले महीने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन अब वे भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में मैदान में उतरेंगे। भारत ने भी हाल ही में वनडे और टी20 टीम की घोषणा की थी। वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, जबकि शुभमन गिल अब भारत की वनडे टीम की कमान संभालेंगे।

कमिंस की गैरमौजूदगी में मार्श कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में टीम का नेतृत्व करेंगे। मार्श के पास पहले से ही कप्तानी का अनुभव है और भारत जैसी चुनौतीपूर्ण टीम के खिलाफ यह उनके लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।

चार बदलावों के साथ लौटी वनडे टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज (जिसे ऑस्ट्रेलिया 2-1 से हारा था) की तुलना में टीम में चार बदलाव किए गए हैं। मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवेन को टीम में जगह दी गई है। वहीं, एरॉन हार्डी, मैथ्यू कुहनेमन और मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर कर दिया गया है। लाबुशेन अब क्वींसलैंड के लिए शेफील्ड शील्ड में चार दिवसीय क्रिकेट खेलेंगे, ताकि वे साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रह सकें।

टी20 सीरीज से पहले अहम तैयारी
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज 29 अक्तूबर से शुरू होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इसमें नाथन एलिस और जोश इंगलिस की वापसी हुई है, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेली थी।

यह सीरीज अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने संकेत दिया कि आगे चलकर टी20 टीम में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं ताकि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट और टेस्ट सीरीज की तैयारी का समय मिल सके।

जॉर्ज बेली ने कही अहम बात
बेली ने कहा, 'हमने वनडे सीरीज और टी20 के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का चयन किया है। सीरीज के अंत में कुछ खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए आराम दिया जा सकता है ताकि वे टेस्ट सीजन की तैयारी कर सकें।'

उन्होंने कहा, 'टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अधिकांश खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे, लेकिन हम यह संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं कि कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट के लिए भी पर्याप्त तैयारी का समय मिले।'

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम (पहले दो मैचों के लिए): मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

भारत के खिलाफ चुनौतीपूर्ण दौरा
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम हाल में बेहतरीन फॉर्म में है और रोहित-विराट की वापसी के बाद और भी संतुलित हो गई है। स्टार्क की वापसी ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में धार जरूर जोड़ेगी, लेकिन पैट कमिंस की गैरमौजूदगी टीम के लिए एक बड़ा खालीपन छोड़ सकती है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए न केवल विश्व कप की तैयारी, बल्कि टेस्ट सीजन की दिशा तय करने वाला मंच भी साबित हो सकती है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news