Thursday, October 9, 2025

अश्विन का खुला बयान, कहा हर्षित राणा का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन काफी सवालिया

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए हार्षित राणा के भारतीय टीम में चयन पर स्पष्ट रूप से अपनी राय व्यक्त की। राणा ने चुने जाने के बावजूद भारतीय टीम के लिए सीमित मुकाबले खेले हैं, फिर भी वह सभी तीन फॉर्मेट में टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उनके चयन को लेकर कई लोगों ने केकेआर और कोच गौतम गंभीर के संबंध को इसका कारण बताया।

'चयन बैठक में शामिल होने पर…'
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में कहा, 'चयनकर्ता उन्हें क्यों चुन रहे हैं, मुझे स्पष्ट नहीं है। मैं चाहूंगा कि मैं चयन बैठक में होता और पता चलता कि उन्हें क्यों शामिल किया गया। मेरी समझ में कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया में हमें ऐसा तेज गेंदबाज चाहिए जो बैटिंग भी कर सके। शायद किसी को विश्वास है कि वह नंबर आठ पर उपयोगी हो सकते हैं। लेकिन उनकी बैटिंग क्षमता के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं।'

गेंदबाजी में प्रतिभा को स्वीकारा
भले ही अश्विन राणा के चयन से पूरी तरह सहमत नहीं हों, लेकि उन्होंने उनकी गेंदबाजी क्षमता को तारीफ की। अश्विन ने कहा, 'हर्षित के पास पास गेंदबाजी में निश्चित रूप से क्षमता है। अगर कोई कहे कि उनके पास कौशल नहीं है, तो मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा। कुछ चयन इस लिए होते हैं क्योंकि आप खिलाड़ी को नजदीक से देखते हैं और उस पर विश्वास करते हैं। आज रवींद्र जडेजा को हर कोई महान खिलाड़ी मानता है, लेकिन एक समय था जब पूछा जाता था कि उन्हें क्यों चुना जा रहा है।' अश्विन ने अपनी व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि कभी उनके खुद के चयन पर भी सवाल उठाए गए थे, फिर भी उन्होंने अपनी क्षमता साबित की।

'…तभी समझ आएगा कुछ खास है'
हार्षित राणा के चयन को लेकर अश्विन ने निष्कर्ष दिया, 'कई लोग अपनी धारणाओं के आधार पर निर्णय लेते हैं। लेकिन मैदान पर जब हम सामना करेंगे, तभी पता चलेगा। हार्षित राणा भी किसी नजरिए से अलग लग सकते हैं। लेकिन जब आप उनके सामने एक तेज गेंद का सामना करेंगे, तभी समझ आएगा कि उनमें कुछ खास है। चयन की योग्यता द्वितीयक मुद्दा है, लेकिन उनके पास कुछ एक्स फैक्टर है। अगर मुझसे पूछा जाए कि क्या उन्हें अभी चयन मिलना चाहिए, तो यह काफी सवालिया है।'

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news