Saturday, February 8, 2025

Speeding Motorcycle : खड़े ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, घटना स्थल पर ही दो युवकों की मौत

संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर : कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव के समीप खड़े ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बाइक Speeding Motorcycle ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. घटना स्थल पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने चैनपुर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में इलाज के दौरान तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया.
Kaimur
Kaimur

Speeding Motorcycle हादसे में तीन की मौत

तीनों युवक की पहचान उनके पास रहे आधार कार्ड के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के कटरा गांव के रामसेवक बिंद का 29 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार, सदा बिंद का 19 वर्षीय पुत्र फूलचंद कुमार और भला बिंद का 30 वर्षीय पुत्र शशि कुमार बताया जा रहा है. दिलीप कुमार बाहर रहकर कमाता था. वह कल ही अपने गांव कटरा आया था.

बच्चों के लिए कपड़ो की खरीदारी कर बाइक पर सवार होकर फूलचंद और शशि कुमार के साथ अपने ससुराल जा रहा था. तभी चैनपुर कर्जी रोड में कुरई गांव के पास सड़क पर ही ट्रैक्टर खड़ा था, जिसे वह देख नहीं पाया और बाइक उसी से जाकर टकरा गई. जिसमें घटनास्थल पर ही दिलीप और शशि कुमार की मौत हो गई. वहीं फूलचंद बिंद घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वही तीनों शव को लेकर भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों को सूचना मिलते ही परिवारों में कोहरम मचा हुआ है.

ये भी पढ़े: Lion Safari में नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला, अब तक 24 शेरों की मौत

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news