14 जनवरी से 20 मार्च कर राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा निकालेंगे. कांग्रेस के इस एलान के बाद विपक्षी समेत सहियोगी दलों की प्रतिक्रिया आने लगीं है. यूपी में तो विपक्षी बीजेपी के साथ ही सहयोगी समाजवादी पार्टी को भी कांग्रेस का ये आइडिया बेकार नज़र आया है
दबी-कुचली जनता के साथ गांधी परिवार ने सदा अन्याय किया-केशव प्रसाद मौर्या
कांग्रेस की न्याय यात्रा के एलान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी की गाड़ी के सामने श्री राहुल गांधी की मोहब्बत की फ़र्ज़ी दुकान पर यक़ीन रहा और न ही उनकी कथित भारत जोड़ो यात्रा पर ! कांग्रेस की न्याय यात्रा भी जनता को गुमराह करने के लिए है,दबी-कुचली जनता के साथ गांधी परिवार ने सदा अन्याय किया!”
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी की गाड़ी के सामने श्री राहुल गांधी की मोहब्बत की फ़र्ज़ी दुकान पर यक़ीन रहा और न ही उनकी कथित भारत जोड़ो यात्रा पर ! कांग्रेस की न्याय यात्रा भी जनता को गुमराह करने के लिए है,दबी-कुचली जनता के साथ गांधी परिवार ने सदा अन्याय किया!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 27, 2023
द्वारे आयी बारात तो समधन चलीं स्नान-आईपी सिंह
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, “74 दिन शेष लोकसभा चुनाव को बचे हैं. द्वारे आयी बारात तो समधन चलीं स्नान.”
74 दिन शेष लोकसभा चुनाव को बचे हैं।
द्वारे आयी बारात तो समधन चलीं स्नान। https://t.co/2wvXPUa6ON— I.P. Singh (@IPSinghSp) December 27, 2023
बुधवार को कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया कि राहुल गांधी 14 जनवरी यानी संक्रांति से 20 मार्च तक भारत न्याय यात्रा निकालेंगे. ये यात्रा 14 राज्यों (मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र) और 85 जिलों में फैली 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
यात्रा का माध्यम बस यात्रा होगा हलांकि समय-समय पर कुछ छोटी पैदल यात्रा इसके दौरान की जाएगी.
यात्रा के मकसद के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल जी ने 3 मुद्दे उठाए थे- आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानाशाही. लेकिन भारत न्याय यात्रा का मुद्दा आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय है. “
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: पहलवानों से मिलने झज्जर पहुंचे राहुल गांधी, खेला कुश्ती के दांव, खाई…