महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस का पक्ष रखते हुए सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल को 2029 तक टालने की बजाए फौरन लागू करने की मांग की. सोनिया गांधी ने इसके साथ ही मांग की कि सरकार जाति जनगणना करा इस बिल में SC/ST/OBC वर्गों की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करने का भी काम करे.
महिला आरक्षण बिल को बताया राजीव गांधी का सपना
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल को राजीव गांधी का सपना बताया. उन्होंने कहा कि पहली बार स्थानीय निकायों में स्त्री की भागीदारी तय करने वाला संशोधन मेरे जीवनसाथी राजीव गांधी ही लाए थे, जो राज्यसभा में 7 वोटों से गिर गया था.
सोनिया गांधी ने आगे कहा, “बाद में प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने ही उसे पारित कराया. आज उसी का नतीजा है कि देश के स्थानीय निकायों के जरिए 15 लाख चुनी हुई महिला नेता हैं.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “राजीव गांधी का सपना अभी तक आधा ही पूरा हुआ है. इस बिल का समर्थन करती है. हमें इस बिल के पास होने से खुशी है.”
महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी का वक्तव्य pic.twitter.com/eWsQfXtEQ8
— Congress (@INCIndia) September 20, 2023
SC/ST/OBC वर्गों की महिलाओं के कोटा मांग सहियोगियों को किया खुश
वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए आरजेडी, जेडीयू, समाजवादी पार्टी बीएसपी जैसी पार्टियों की कोटे में कोटा देने की मांग का समर्थन किया. सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार को जाति जनगणना करा पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से कोटा सुरक्षित करना चाहिए.
इंडिया करेगा महिला आरक्षण बिल का समर्थन
वहीं बुधवार सुबह पुरानी संसद में इंडिया गठबंधन की एक बैठक हुई. बैठक में महिला आरक्षण बिल का समर्थन करने फैसला लिया गया. बैठक के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “INDIA गठबंधन दलों के नेताओं की आज हुई बैठक में ये सहमति बनी है कि सभी नेता महिला आरक्षण बिल के समर्थन में वोट करेंगे, लेकिन सरकार के सामने ये मांग रखेंगे कि इसे 2024 चुनाव से ही लागू करें.”
ये भी पढ़ें- प्रिएंबल से “समाजवादी और धर्मनिर्पेक्ष” शब्द गायब होने के आरोप पर सोनिया गांधी ने भी लगाई मुहर