फिल्म अभिनेत्री और सांसद और अपने समय के सुपर स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हो गई है. रविवार को दोनों का भव्य रिसेप्शन भी हुआ. लेकिन इस बीच बिहार में हिंदु शिवभवानी सेना नाम के संगठन ने इसे लव जिहाद बता सोनाक्षी को बिहार में नहीं घुसने देने और शत्रुघन सिन्हा को अपने घर का बेटों के नाम बदलने की बात कही गई है. हलांकि ऐसी ट्रोलिंग के खिलाफ शत्रुघन सिन्हा ने एक पोस्ट लिख कहा है कि प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता
हिंदु शिवभवानी सेना ने लगाया पोस्टर
बिहार की राजधानी पटना में सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर पोस्टर लगे है, पोस्टर पर लिखा है, “शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर करें पुनर्विचार नहीं को अपने बेटे लव और कुश अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दें इससे हो रहा हिंदु धर्म का अपमान. सोनाक्षी सिन्हा को हिंदु शिवभवानी सेना बिहार में घुसने नहीं देगी. सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा. पूरे देश को इस्लामी करण करने की कोशिश है.
हिंदु धर्म को कमजोर और नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सोनाक्षी की शादी मुहब्बत के नाम पर मजहबी साजिश और अवैध धर्मांतरण है. इससे लव जिहाद को बढावा पूरे देश को इस्लामी करण करने की कोशिश है. लव कुमार सिंह रुद्र सन ऑफ हिंदू राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदु शिव भवानी सेना” पोस्टर पर लव कुमार सिंह “रुद्र” नाम लिखा है और तस्वीर भी लगी है.
हेटर्स को शत्रुघन सिन्हा का जवाब
इस बीच सोनाक्षी के पिता शत्रुघन सिन्हा ने भी बेटी की शादी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता क्यूंकि धर्म कोई भी हो सभी धर्म प्यार और इंसानियत की पाठ पढ़ाते हैं ..! मगर कुछ लोग जिन्हें धर्म की राजनीति करनी है उन्हें प्यार में भी जिहाद दिखता है..!!”
प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता क्यूंकि धर्म कोई भी हो सभी धर्म प्यार और इंसानियत की पाठ पढ़ाते हैं ..!
मगर कुछ लोग जिन्हें धर्म की राजनीती करनी है उन्हें प्यार मे भी जिहाद दिखता है..!!
~ #ShatruGhanSinha🥳🥳🎉Happy Wedding Day🥳🥳🎉🎉#SonakshiSinha Weds #ZaheerIqbal pic.twitter.com/tmBLD6oh2W
— ShatruGhan Sinha 🇮🇳 (@shatruparody) June 23, 2024
ये भी पढ़ें-Sonakshi-Zaheer Wedding : पति जहीर संग रोमांटिक डांस करती नजर आई सोनाक्षी, पिता शत्रुघन…