लखनऊ भारतीय समाज मे लोग आज भी बेटे का जन्म होने पर मिठाईयां बांटते हैं, खुशियां मनाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि आखिरकार बेटे ही उन्हे जीवन के आखिरी क्षण में सहारा देंगे लेकिन अक्सर लोगों को झटका तब लगता है जब ऐसे मौकों पर बेटे अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर अपनी अलग जिंदगी में मस्त हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला लखनऊ में सामने आया.
80 साल की मां की लाश छोड़कर भागा बेटा
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मेहंदी खेड़ा इलाके एक बेटा अपनी 80 साल की मरी हुई मां के शव को छोड़ कर भाग गया. जब पुलिस को मामले का पता चला तो पुलिस ने पुलिसवालों ने पूरे रीति रिवाज से बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करवाया.
महिला के घर के आसपास में रहने वाले लोगों ने बताया कि 80 वर्षीय वृद्ध महिला वीना की पिछले रविवार तबियत बिगड़ गई थी तब उनके बेटे दीपक ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई .जब अस्पताल ने दीपक को उनकी मैं की मौत के बारे में बताया तो दीपक अस्पताल से बिना किसी को कुछ बताये चला गया . अस्पताल प्रशासन ने जब दीपक के नंबर पर फोन कर उनसे बात करने की कोशिश की तो नंबर बंद मिला. लोकबंधु अस्पताल ने कृष्णानगर पुलिस को जानकारी दी . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पूरे रीति रिवाज के साथ संस्कार की क्रिया की करवाई.. इस घटना के बारे में डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि 80 साल के वृद्ध मीना की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई मृतका का पुत्र दीपक अस्पताल से चला गया जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मेहंदी खेड़ा में मृतिका के आवास पर जाकर देखा जहां ताला लगा मिला. कि मृतका के पुत्र दीपक जालंधर के लिए निकल चुके हैं. उसके बाद स्पेक्टर कृष्णानगर और उनकी पद उनकी टीम द्वारा पंचायत नामा कर. इसके बाद कृष्णानगर और उनकी टीम द्वारा पंचनामा कर हिंदू रीति रिवाज के साथ महिला का दाह संस्कार किया गया.