Friday, December 13, 2024

सीएम योगी के मंत्री की फिसली जुबान, मुसलमानों और विपक्ष को लेकर कही बड़ी बात!

बलिया: यूपी सरकार के मंत्री डा. संजय निषाद सोमवार की शाम नगर के टाउन हाल बापू भवन पहुंचे. यहां वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा. कहा ​कि सपा की सरकार में एससी—एसटी के लोग पीटे जाते थे. वहीं बसपा की सरकार में पिछड़ों पर एससी-एसटी का मुकदमा होता था. लेकिन भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है.
मुस्लिमों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लव जिहाद के साथ वो लैंड जिहाद भी करेंगे? जहां मन्दिर है, वहीं मस्जिद बनाएंगे, जहां किला है उसी पर बनायेंगे. श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के किले के ऊपर बनाई गई मस्जिद को मार्च 2024 तक ढहा दिये जाने वाले बयान पर कहा कि “निषादराज के किले को जब.इन्दिरा गांधी जी द्वारा खुदाई कराई गयी. खुदाई के दौरान उस समय उसमें कोई मस्जिद था ही नहीं, पूरी खुदाई हुई। पुरातत्व विभाग का रिपोर्ट है. इसका मतलब मस्जिद बाद में बनाई गयी. जहां इंदिरा गांधी खड़ी होकर खुदाई कराई हो, तब वहां मस्जिद नहीं रहा. बाद में जंगल में मस्जिद बना लो. वह अवैध मस्जिद है. जहां भगवान राम, निषाद राज मिले हो वह हिन्दुओं के आस्था का केन्द्र है। त्रेता में भगवान राम निषादराज को गले से लगाया था. भगवान राम रात्रि विश्राम किये थे. जब भगवान राम रात्रि विश्राम किये थे तो उनके सीने पर मस्जिद रहेगा, ये कैसे सम्भव है”.

मुसलमान भी चाहते हैं अयोध्या में राम मंदिर बने
वहीं जब संजय जी से समाज की अगुवाई के बारे में सवाल पूछे गए तो इस पर मंत्री ने कहा कि समाज जाग गया है. जागे हुए समाज की अगुवाई नहीं बल्कि सोए हुए समाज की अगुवाई किया जाती है. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के बाबत कहा कि मुसलमान भी चाहते थे कि वहां राम मंदिर बनें. तभी तो चांदी की ईट देकर बनवा रहे हैं. दो चार नेताओं को छोड़कर सभी मुसलमान चाहते हैं कि हमारी इबादत सही जगह पर हो गलत तथा विवादित जगह न हो और वहां अवैध ढंग से मस्जिद बनी है निश्चित ही हटना चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news