दिल्ली
गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने गोधरा से अपने पूर्व मंत्री और विवादित बयान देने वाले विधायक सी के राउलजी को टिकट दिया है. आपको बता दें बीजेपी विधायक सीके राउलजी बिलक्लिस बानों मामले में गुजरात सरकार के उस पैनल का हिस्सा थे, जिसने बिल्किस के 11 दोषियों को रिहा करने कि सिफारिश की था. दोषियों की रिहाई के बाद एक पत्रकार से इंटरव्यू के दौरान सीके राउलजी ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि “क्राइम किया कि नहीं किया, यह मुझे पता नहीं. लेकिन क्राइम के आरोप इनटेंशली भी हो सकता है. दोषियों की जो एक्टिविटी थी, वह बहुत अच्छी थी. वे ब्राह्मण थे और ब्राह्मण के संस्कार अच्छे होते हैं.” उनके इस बयान पर काफी बवाल भी मचा था. अब एक बार फिर बीजेपी के उन्हें उम्मीदवार बनाने पर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया में लोग इस मामले पर जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे है. कई लोग इस बात से नाराज़ नज़र आ रहे है कि बीजेपी ने ऐसे नेता को टिकट दिया है.
देखिये लोग बीजेपी के इस फैसले पर क्या बोल रहे हैं
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा है कि “नरोदा पाटिया नरसंहार के दोषी की बेटी को बीजेपी ने दिया टिकट; बिल्किस के बलात्कारियों/हत्यारों को संस्कारी बताने वाले विधायक को भी गोधरा से टिकट दिया गया. क्या संदेश भेजा जा रहा है?”
BJP gives ticket to daughter of Naroda Patiya massacre convict; MLA who described Bilkis rapists/murderers as ‘sanskari’ also given ticket from Godhra. What’s the message being sent out? https://t.co/jVG2amjgCl
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) November 12, 2022
लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा
टीएमसी लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस मामले में ट्वीट कर नाराज़गी जताई है. उन्होंने कहा,“ गोधरा विधायक जिन्होंने बिलकिस मामले को बलात्कारी और हत्यारों को “संस्कारी ब्राह्मण” कहा था, उन्हें भाजपा द्वारा फिर से चुनावों में उम्मीदवार बनाया गया है. ये है गुजरात मॉडल. नफरत करो और मार डालो. किस्मत और इनाम.”
Godhra MLA who called Bilkis case rapists & killers “Sanskari Brahmins” is re-nominated by BJP.
This is the Gujarat Model. Hate & Kill. Then Fete & Reward.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 12, 2022