Thursday, February 6, 2025

Rahul Gandhi defamation case: बहन प्रियंका ने कहा, समर शेष है, जनगंगा को खुल कर लहराने दो

मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की याचिका को गुजरात हाईकोर्ट के कारिज करने के बाद कांग्रेस ने देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया है. दिल्ली एआईसीसी कार्यलय से लेकर छत्तीसगढ़ तक में कार्यक्रताओं और नेताओं ने फैसले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों और बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के सहारे राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाई है. इसी कड़ी में बहन प्रियंका गांधी ने भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है.

प्रियंका ने लिखी भाई के लिए कविता

भाई राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर प्रियंका गांधी ने एक पोस्ट लिखी इस पोस्ट के जरिए प्रियंका ने कहा है कि जबतक न्याय नहीं मिल जाता तबतक संघर्ष जारी रहेगा.
“समर शेष है, जनगंगा को खुल कर लहराने दो
शिखरों को डूबने और मुकुटों को बह जाने दो
पथरीली ऊँची जमीन है? तो उसको तोड़ेंगे
समतल पीटे बिना समर की भूमि नहीं छोड़ेंगे
समर शेष है, चलो ज्योतियों के बरसाते तीर
खण्ड-खण्ड हो गिरे विषमता की काली जंजीर
श्री राहुल गांधी जी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि उनसे महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, युवाओं के रोजगार पर कोई बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज न उठे, महिलाओं के हक की बात न हो, श्रमिकों के सम्मान के सवाल को न उठाया जाए. अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है, जनता के हितों से जुड़े सवालों से भटकाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, छल, कपट: सब अपना रही है. लेकिन, सत्य, सत्याग्रह, जनता की ताकत के सामने न तो सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन टिकेगा और न ही सच्चाई पर झूठ का परदा. राहुल गांधी जी ने इस अहंकारी सत्ता के सामने जनता के हितों से जुड़े सवालों की ज्योति जलाकर रखी है. इसके लिए वे हर कीमत चुकाने को तैयार हैं और तमाम हमलों व अहंकारी भाजपा सरकार के हथकंडों के बावजूद एक सच्चे देशप्रेमी की तरह जनता से जुड़े सवालों को उठाने से पीछे नहीं हटे हैं. जनता का दर्द बांटने के कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं. सत्य की जीत होगी. जनता की आवाज जीतेगी. जय हिंद.”

ये भी पढ़ें- PM Modi Chhattisgarh Visit: भूपेश बघेल ने पीएम से क्यों कहा, आप आए झूठ की बयार बहने लगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news