श्रद्धा की हत्या के बाद पहली बार श्रद्धा के पिता का बयान सामने आया है. श्रद्धा के पिता ने बेटी के हत्यारे को मौत की सज़ा Death penalty की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनको पहले ही लव जिहाद का शक था और ऐसा ही हुआ. उन्होंने बताया कि उनको दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और जांच सही दिशा में चल रही है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि आफताब को फांसी हो. उन्होंने ये भी बताया कि श्रद्धा अपने चाचा के ज्यादा नजदीक थी. पिता से श्रद्धा की बातचीत कम होती थी.
“मेरी श्रद्धा से 2021 में आखिरी बार बात हुई थी. मैं उसके दोस्त के ज़रिए श्रद्धा की जानकारियां लेता था.मुझ से श्रद्धा ज़्यादा बात नहीं करती थी.मुझे पता ही नहीं था कि वो दिल्ली जा चुकी है. उसके दोस्त ने मुझे बताया था कि वो दिल्ली में है मुझे लगता था कि वो बैंगलोर में है. आफताब को लंबा वक्त मिल गया सबूत मिटाने का.”
उन्होंने बताया कि आफताब से उनका कभी संपर्क नही हुआ था. उन्होंने पहले मुंबई के वसई में पहली कंप्लेन रजिस्टर करवाई थी जिसके बाद मुम्बई पुलिस दिल्ली आयी और इस मामले का खुलासा हुआ.
दरअसल श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मुम्बई पुलिस श्रद्धा को ढूंढने के लिए दिल्ली आयी और दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान आफताब को हिरासत में लिया और आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने की बात कबूली.
श्रद्धा का मोबाइल फोन आफताब ने कहीं फेंक दिया है जो अभी तक नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस श्रद्धा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन निकाल रही है ताकि पुलिस श्रद्धा का मोबाइल बरामद कर सके.
आफताब ने जिस हथियार से श्रद्धा की बॉडी काटी वो दिल्ली में किस जगह पर फेंका गया है उस हथियार को भी दिल्ली पुलिस तलाश रही है.
आफताब Bumble dating app के जरिए श्रद्धा से मिला था.दिल्ली पुलिस बंबल से आफताब के प्रोफाइल की जानकारी मांगने जा रही है.बंबल का ऑफिस अमेरिका के टेक्सास शहर में है. पुलिस बंबल से उन लोगों की जानकारी भी मांग रही है जो बंबल के माध्यम से आफताब से जुड़े हुए थे.
पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि जब श्रद्धा का कटा हुआ शरीर फ्रिज में पड़ा था उस वक्त कौन कौन सी लड़कियां उस घर में आई थी. ये जानने के पीछे पुलिस का मकसद ये पता करना है कि कहीं उन्हीं किसी लड़की की वजह से तो आफताब ने श्रद्धा को नहीं मार डाला.
पुलिस को जानकारी मिली है कि श्रद्धा के मर्डर के बाद भी आफताब श्रद्धा के Instagram account से श्रद्धा के कुछ दोस्तों से बातचीत करता था. दरअसल June तक आफताब ने श्रद्धा का Instagram अकाउंट चलाया ये दिखाने के लिए की श्रद्धा जिंदा है. उन दोस्तों से भी जानकारी जुटाई जाएगी.और फिर पुलिस आफताब से आगे पूछताछ करेगी.