Friday, September 20, 2024

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के बारे सुनकर शॉक में है आफताब की डॉक्टर गर्लफ्रेंड

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की अगली टार्गेट या ये कहें उसकी गर्लफ्रेंड इस हत्याकांड के बाद से सदमे में है. ये लड़की एक डॉक्टर है और इस बात से अनजान थी कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़ों को जंगल में फेंक दिए. श्रद्धा कि मौत के कुछ ही समय बाद आफताब के संपर्क में आई ये लड़की जिसको आफताब की नई गर्लफ्रैंड बताया जा रहा है, कत्ल के बाद आफताब के साथ छत्तरपुर के उसी फ्लैट में मिलने आती थी जहां श्रद्धा की हत्या हुई थी. पुलिस का कहना है कि लड़की इस बात से बेखबर की इसी फ्लैट में आफताब ने श्रद्धा की न केवल हत्या की बल्कि जब वह आफताब से मिलने आती थी उस वक्त भी इस फ्लैट में श्रद्धा की लाश के कुछ हिस्से आफताब ने छिपाकर रखे हुए थे. सोचिए ये सब जानकर आफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड की क्या हालत होगी.

15-20 लड़कियों के संपर्क में था आफताब
असल में जैसे-जैसे दिल्ली पुलिस ने आफताब की कुंडली खंगालनी शुरू की तो पुलिस को पता लगा कि आफताब तकरीबन 15 से 20 लड़कियों के समर्पक में अलग-अलग डेटिंग साइट्स के जरिए था. जांच में पुलिस को बबल ऐप के जरिए एक ऐसी लड़की के बारे में जानकारी मिली जो श्रद्धा की हत्या के करीब 12 दिन बाद यानी 30 मई को आफताब के संपर्क में बबल ऐप के जरिए आई थी.
ये लड़की पेशे से साइकेट्रिस्ट है, जब पुलिस को पता लगा कि ये लड़की कत्ल के बाद से आफताब के संपर्क में थी तो इससे पुलिस ने पूछताछ की. आफताब की इस दोस्त ने पुलिस को बताया कि आफताब के व्यवहार से कभी ऐसा नहीं लगा कि उसकी मनस्थिति खराब है. लड़की का कहना था कि जब शुरुवात में उसे आफताब के कातिल होने की जानकारी मिली तो उसे ऐसा नहीं लगा कि आफताब ऐसा कर सकता है क्योंकि जब उससे मुलाकात हुई थी तो उसका व्यवहार एकदम सामान्य था.

आफताब की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को क्या बताया
पूछताछ में आफताब की इस दूसरी गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि इसकी आफताब से बातचीत मई महीने में बबल ऐप के जरिए शुरू हुई. ये पहली बार आफताब के फ्लैट पर 12 अक्तूबर को गई थी, आफताब ने इसे अपने छत्तरपुर फ्लैट पर बुलाया था और दोनों ने साथ में फ्लैट में वक्त बिताया था.
आफताब की इस दोस्त ने बताया कि आफताब का स्वभाव इसे बिल्कुल सामान्य और बहुत ज्यादा केयरिंग लगा था, आफताब के पास कई तरह के डियोड्रेंट और परफ्यूम का कलेक्शन रहता था और अकसर इस दोस्त को परफ्यूम गिफ्ट भी दिया करता था.
आफताब की इस दोस्त ने बताया कि आफताब बहुत ज्यादा सिगरेट पीता था और सिगरेट बनाता भी था लेकिन अकसर जल्द सिगरेट छोड़ देने की बात भी करता था.
पुलिस को दिए बयान में इस दोस्त ने पुलिस को बताया कि वो अक्तूबर के महीने में दो बार आफताब के फ्लैट पर आई थी पर उसे श्रद्धा की हत्या या घर में बॉडी पार्ट्स होने की हल्की सी भनक नहीं लगी, आफताब कभी भी डरा सहमा नजर नहीं आया, वो अकसर अपने मुंबई के घर के बारे में बताता था और वो सितंबर में मुंबई गया था तो वहां के बारे में भी बताता था.

खाने का शौकीन ता आफताब
आफताब की दोस्त ने पुलिस को बताया कि आफताब अलग-अलग तरह के खाने का बहुत शौकीन था और अकसर घर पर बाहर से अलग-अलग रेस्टोरेंट से नॉनवेज खाना मंगाता था और रेस्टोरेंट में शेफ किस तरह से खाने को डेकोरेट करते है इस बारे में अपने शौक की बाते भी करता था.
आफताब ने अपनी इस दोस्त को एक फैंसी अंगूठी गिफ्ट की थी जो सोने की नहीं थी बल्कि आर्टिफिशियल थी ये अंगूठी आफताब ने 12 अक्तूबर को गिफ्ट के तौर पर इस नई दोस्त को दी थी. ये अंगूठी श्रद्धा की थी.
पुलिस ने जब आफताब की इस डॉक्टर दोस्त को बताया कि आफताब ने इसी फ्लैट में श्रद्धा का कत्ल किया और अक्तूबर तक घर में श्रद्धा की लाश के हिस्सों को कभी फ्रिज तो कभी दोस्तों से छिपाने के लिए वो अलमारी में रखा करता था. ये सुनकर आफताब की ये दोस्त बेहद घबरा गई. आफताब की इस दोस्त ने पुलिस के सामने कहा कि उसे बहुत हैरानी हो रही है जिस तरह आफताब इसकी देखभाल और चिंता करता था इसे कभी नहीं लगा कि आफताब इतने वहशी तरीके से किसी की जान ले सकता है.

पुलिस ने किया गर्लफ्रेंड का बयान दर्ज
पुलिस ने आफताब की इस दोस्त के पास से श्रद्धा की एक आर्टिफिशियल रिंग बरामद की है और इस डॉक्टर के 161 के बयान यानी पुलिस के सामने इसके बयान दर्ज किए है.
जांच में पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस लड़की को वाकई आफताब ने भनक नहीं लगने दी कि इस फ्लैट में आफताब ने हत्या की है और इस केस में इस दोस्त का किसी तरह का कोई रोल सामने नहीं आया है. बल्कि पुलिस इसे विक्टिम के तौर पर लेकर चल रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब की ये नई दोस्त इस केस को सुनकर बेहद शॉक में है. वो इतनी डरी हुई है कि किसी से बात तक नहीं कर रही है. पुलिस ने आफताब की दोस्त की हालत देखकर एक बड़ी मनोचिकित्सक से भी इसे गाइड करवाया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news