मनोरंजन डेस्क : भोजपुरी सुपरस्टार Pradeep Pandey Chintu का हर अंदाज निराला है, जिस वजह से वे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच प्रदीप पांडेय चिंटू की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म “आंखें” के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गयी है, इससे पहले इस फिल्म की पहली शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
अभिनेत्री आस्था सिंह के साथ रोमांस करते प्रदीप पांडेय की तस्वीरें मीडिया में वायरल हो रही हैं. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ यामिनी सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं लेकिन फ़िलहाल फिल्म के सेट से आस्था सिंह के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है. फिल्म “आंखें” का निर्माण संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल की तरफ से किया जा रहा है.
प्रदीप पांडेय चिंटू ने फिल्म को लेकर क्या कहा?
फिल्म “आंखें” को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि इसके एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गयी है, जिसमें बेहद मजा आया. चिंटू ने बताया कि इस फिल्म की कहानी बेहद खूबसूरत है और मुझे पर्सनली बेहद अच्छी लगी हैं. फिल्म की कहानी के बारे में अभी बात करना उचित नहीं होगा लेकिन इतना बता दें कि यह फिल्म आप सभी को खूब एंटरटेन करेगी. फिलहाल हम सभी फिल्म की शूटिंग पर फोकस कर रहे हैं. फिल्म में कई ऐसी चीज होगी जो अब तक भोजपुरी सिनेमा में देखने को नहीं मिली है. फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल है और यह दर्शकों को अल्टीमेट मनोरंजन देगी.
उन्होंने कहा कि फिल्म का निर्माण बड़े स्केल पर किया जा है. फिल्म की कहानी बेहतरीन है और इसकी मेकिंग भी शानदार तरीके से चल रही है. फिल्म के पहले भाग के बाद अब दूसरे भाग में भी खूब मजा आ रहा है. मुझे लगता है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग पूरी होगी और यह दर्शकों के सामने होगी. उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में आज कल बन रही फिल्मों ने सबका का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. यह हम सभी के लिए गौरव की बात है.
ये भी पढ़ें : सुपरस्टार Pawan singh की फिल्म ‘जियो मेरी जान’ का फर्स्ट लुक आउट
आपको बता दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह स्टारर फिल्म “आंखें” गोविंदा और चंकी पांडे की हिंदी की सुपरहिट फिल्म आंखें में का भोजपुरी वर्जन है. फिल्म में आशीष सिंह बंटी, आस्था सिंह, रचना यादव, सुशील सिंह, संजय पांडे, श्रद्धा नवल, लोटा तिवारी, बबलू खान, नीलम पांडे, अंशु तिवारी, मिथिलेश, किशोर गुप्ता और अंकुश कहार भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर की लिखी हुई है. इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. फिल्म में एक्शन मल्लेश का देखने को मिलेगा. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.