भोजपुरी सिनेमा जगत काे स्टार एक्टर दर्शकों के मनोरंजन को बढ़ाने के लिए एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं नाम है सनम (Sanam). फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में शुरु हो चुकी है. इस फिल्म में भोजपुरी एक्टर राहुल शर्मा लीड रोल में नज़र आएंगे और उनके साथ ही फीलमेल लीड रोल में मेघाश्री नज़र आएंगी. यह फिल्म बेहद रोमांटिक होने वाली है. इस फिल्म के प्रोडूसर रत्नाकर कुमार और निर्देशक अनंजय रघुराज है, जिन्होंने कई पारिवारिक और सामाजिक फिल्म बनाई हैं.
सनम(Sanam) फिल्म की कहानी
फिल्म ‘सनम'(Sanam) को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा, अच्छी और कमर्शियल फिल्म बनाना मेरी ज़िम्मेदारी है. वर्ल्ड वाइड के बैनर से बनने वाली हर फिल्म दर्शको के इमोशंस को ध्यान में रखकर बनाई जाती है और दर्शकों के डिमांड के अनुसार अच्छे सब्जेक्ट पर बनती है. इसी बीच हमारी एक फिल्म आ रही है सनम, जो रोमांस और सामाजिक रिश्तों से गुलजार है, इस फिल्म की कहानी ज़बरदस्त होने वाली है और इसकी मेकिंग भी बड़े स्तर पर होगी. राहुल शर्मा की पहली फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला था. वहीं मेघाश्री भी काफी शानदार फिल्में कर चुकी है. फिल्म की पूरी टीम बहुत शानदार है, उम्मीद है कि इस फिल्म को साल के आखिरी तक रिलीज़ कर पाए. लेकिन फिलहाल हमारा ध्यान फिल्म की शूटिंग पर है.
अनंजय रघुराज फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार के साथ फिल्म का आभार करते हुए कहा कि बिहार के यूपी में छठ पूजा की धूम है. बावजूद इसके भी हमारे फिल्म के कलाकार गोरखपुर में हैं. मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से भगवान भास्कर से यह कामना करता हूं कि हमारी फिल्म को सफल बनाएं. अगर हम फिल्म की बात करे तो इसमें कोई शक नहीं है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. फिल्म के बारे में बस यही बोलूंगा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा को उचाईयों तक लेकर जाएगी. यही कोशिश होगी कि दर्शक हमारी इस फिल्म को बहुत प्यार दे.
फिल्म ‘सनम’ में राहुल शर्मा और मेघा श्री के साथ रोहित सिंह मटरु, प्रीति मौर्य, विनोद मिश्रा, संजीव मिश्रा मुख्य किरदार में हैं. कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय हैं. संगीतकार साजन मिश्रा और शुभम तिवारी का है. एक्शन दिलीप यादव का है.