Congress : हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब इंडिया ब्लॉक के सहयोगी कांग्रेस के खिलाफ खुलकर सामने आ गये हैं. . इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों ने कांग्रेस के बता दिया है कि वो अलग अपने रास्ते पर अकेले ही चलेंगे.
Congress : आप ने दिल्ली में किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
सबसे पहले आम आदमी र्टी ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव इंडिया ब्लाक के साथ नहीं बल्कि अकेली लड़ेगी. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पार्टी दिल्ली विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. आप प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंट है वहीं दूसरी तरफ भाजपा अहंकारी है. आप प्रवक्ता ने कहा कि हमने दिल्ली में पिछले 10 सालों में जो कुछ किया है, उसके आधार पर चुनाव लड़ेंगे.
समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस को दिया झटका
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए यहां होने वाले उपचुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. समाजवादी पार्टी ने उन सीटों पर भी उम्मदीवारों के नाम की घोषणा कर दी है जिन पर कांग्रेस अपना दावा कर रही थी.
हरियाणा चुनाव से पहले आप- कांग्रेस का नहीं हो पाया था गठबंधन
दरअसल हरियाणा में चुनाव से पहले ये कयास लगाये जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन आखिरी समय तक सीटो का तालमेल ना होने के कारण गठबंधन नहीं हुआ. कांग्रेस ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी को केवल चार सीटें देने का ऑफर दिया था, जिसे आम आदमी पार्टी ने लेने से इंकार कर दिया और अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा भी कि अगर हरियाणा में कांग्रेस मिलकर लड़ी होती तो नतीजे कुछ और हो सकते थे. कांग्रेस और आप पार्टी की बंपर जीत होती.
हरियाणा में आप पार्टी ने कई सीटों पर काटे कांग्रेस के वोट
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि हरियाणा के चुनाव में 14 सीटें ऐसी रही जहां आम आदमी पार्टी ने ही कांग्रेस के वोट काटे दिये.5 सीटें ऐसी रही जहां आम आदमी पार्टी के आने से समीकऱण बदल गये. जैसे उंचाना कला , डबवाली, दादरी,महेंद्रगढ़,समलखा ऐसी सीटे है जहां कांग्रेस के उम्मीदवार बेहद कम अंतर से हारे. उंचाना कला से तो देवेंद्र भुज कांग्रेस उम्मदीवार से केवल 32 वोट के मार्जिन से जीते, जबकि यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन फौजी को कुल 46473 वोट मिले. अन्य सीटों पर भी भाजपा के मुकाबले में खड़ी कांग्रेस को अपने इंडिया ब्लॉक के सहयोगी आप आदमी पार्टी ने ही नुकसान पहुंचाया.
उत्तर प्रदेश में सपा ने दिया झटका
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
करहल सीट से अखिलेश यादव ने अपने चचेरे भाई तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. वहीं अयोध्या के मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को टिकट मिला है. अजीत यादव सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं.
कानपुर की सीसामउ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी तो प्रयागराज के फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी को टिकट मिला है.
मिर्जापुर के मझंवा विधानसभा सीट पर डॉ. ज्योति बिंद को और अम्बेडकर नगर की कटेहरी से शोभावती वर्मा को टिकट दिया गया है.
अखिलेश यादव ने 6 सीटों में से 4 पर पिछड़े और दलित उम्मीदवारों को उतारा है जबकि 2 सीट पर मुस्लिम चेहरे उतारे हैं. कांग्रेस के इसे इस लिए झटका मान जा रहा है क्योंकि विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस की समाजवादी पार्टी के साथ समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी.
ये भी पढ़े :- सीएम योगी ने हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत पर दी बधाई,कहा बीजेपी सरकार…