Saturday, November 9, 2024

Shekhpura Crime : जमीन के झगड़े में कलयुगी पिता ने बेटे पर किया धारदार हथियार से वार, बेटा-बहू दोनों घायल

शेखपुरा  (रिपोर्टर-रविशंकर कुमार) Shekhpura Crime कहा जाता है कि जर, जोरु और जमीन के लड़ाई में लोग रिश्तों की मर्यादा भूल जाते है. ये अक्सर कहावत के रुप में सुना जाता है लेकिन शेखपुरा के एक परिवार ने इसे सच में तब्दील करके दिखा दिया है.

Shekhpura Crime पिता ने बेटे पर चलाया हथियार

यहां मंगलवार को एक ऐसी घटना हुई, जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या रिश्तों की कोई अहमियत नहीं होती है. मामला शेखपुरा के करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अस्थावां गांव का है, जहां आरोप है कि जमीनी विवाद में नरेश महतो नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही बेटे-बहू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पहले मारपीट की नौबत आयी, फिर पिता ने अपने बेटे पर घारदार हथियार से हमला कर दिया. बेटा और बहू दोनों घायल हुए लेकिन बेटे की हालत ज्यादा गंभीर है. मारपीट का शोरगुल सुन कर पहुंचे पड़ोसियों ने बीच बचाव कर पुत्र को पिता के चंगुल से छुड़ाया और गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल राजेश कुमार एवं उसकी पत्नी गणिता कुमारी को काफी चोट आई है.

पिता ने अपने ही बेटे-बहू पर क्यों किया हमला ?   

मामला जमीन का है. घायल राजेश कुमार का कहना है कि पिता नरेश महतो उसके हिस्से की जमीन बेचना चाह रहे थे. जब उसकी पत्नी को ये बात पता चली तो उसने विरोध शुरु कर दिया. इस दौरान मातापिता के साथ बहू का विवाद हो गाय. बेटे राजेस का कहना है कि जब जमीन बेचने का उसकी पत्नी ने विरोध किया तो मां कौशल्या देवी ने उसकी पत्नी यानी अपनी बहू को पीटा, फिर बेटे के बीच में आ जाने के बाद पिता नरेश महतो ने धरादार हथियार से दोनों के ऊपर हमला कर दिया. धारदार हथियार के हमले से घायल बेटा बेहोश होकर गिर गया.इस दौरान पत्नी गणिता को भी चोट पहुंची है. दोनो का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news