Monday, December 23, 2024

Sheikhpura: निमी गाँव में सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया

संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत Sheikhpura शेखपुरा-शेखोपुरसराय सड़क मार्ग पर निमी गाँव के पास सुबह दालान में मवेशी को चारा खिलाने पैदल जा रही माँ-बेटी को एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों माँ -बेटी की मौत हो गयी. बोलेरो लेकर वाहन चालक फरार हो गया. घटना की खबर सुनकर मौक़े पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.

Sheikhpura में तेज रफ्तार बोलेरो का कहर

मृतक की पहचान निमी गाँव निवासी गणेश यादव की 65 वर्षीय पत्नी रामवती देवी और 30 वर्षीय पुत्री मिनता देवी के रूप में हुई. इस घटना से आक्रोषित ग्रामीणों ने दोनों माँ-बेटी का शव सड़क पर रखकर शेखोपुरसराय-शेखपुरा सड़क मार्ग जाम कर दिया. मौक़े पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद सड़क जाम हटाया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया.

ये भी पढ़े: Gaya में 8 दिसंबर से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, देश विदेश से आने…

परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप

इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मिनता देवी की शादी करीब 12 साल पहले नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के लीलाबीघा गाँव निवासी शंकर कुमार के साथ हुआ था. शादी के बाद शंकर की नौकरी सीआरपीएफ में लग गया. तब से वह अपनी पत्नी को रखना नहीं चाहता था. जबकि नौकरी लगने के बाद दहेज में एक बाइक भी दिया गया था. 2019 में भरण पोषण को लेकर मिनता देवी ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. जिसका फैसला मिनता देवी के पक्ष में आया. हमलोगों को शक है कि मिनता देवी का पति शंकर यादव ने जानबूझकर एक साजिश के तहत बोलेरे से कुचलवाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news