संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा (Sheikhpura): बुधवार की देर रात एक युवक ने पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक की पहचान गोला रोड निवासी स्व. बैधनाथ रविदास के 21 वर्षीय एकलौते पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है.
परिजनों का हुआ बुरा हाल
घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला रोड स्थित की है. सुचना मिलने पर पहुंचे सदर थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह ने एक यूडी केस दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद मृतक की मां, छोटी बहन और बूढी व लाचार दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पोस्टमार्टम के उपरांत जब युवक का शव घर पहुंचा तो पुरे मोहल्ले के लोग गमगीन हो उठे.
3 साल पहले हार्ट अटैक के चलते हुई थी पिता मौत
इस घटना के संबंध में परिजन नरेश रविदास ने मृतक सोनू के पिता बंगलौर में रहकर मजदूरी करते थे. 3 वर्ष पूर्व हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद घर की सारी जिम्मेदारियां सोनू के कंधे पर ही थी. पिता की मौत के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. कभी कभार होटल में मजदूरी करता था.
ये भी पढ़ें: Mukesh Sahni: आज हमारे पास भी चार विधायक होते तो मुझे भी सीएम बनने का ऑफर मिलता -वीआईपी पार्टी प्रमुख
Sheikhpura: बेटे की हत्या से सेहमा पूरा परिवार
बुधवार की रात को जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे तब उसने पंखे में गमछा का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सोनू की मौत से विधवा माँ, एकमात्र छोटी बहन और बिस्तर पर पड़ी बूढी दादी के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना को लेकर जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाय ताकि इन बेसहारा लोगों का गुजर बसर हो सके.