Thursday, March 13, 2025

Sheikhpura: फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खाने से 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने कहा चिंता की बात नहींं

संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा (Sheikhpura): जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लोगों को दवा खिलाई जा रही है. इसी क्रम में जिले के मानपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को भी दवा खिलाई गई. दवा खाने के बाद कुछ बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिस विद्यालय में अफरा तफरी माहौल बन गया.

Sheikhpura
Sheikhpura

Sheikhpura: फाइलेरिया कि दवाई खाने के बाद बच्चो की बिगड़ी सेहत

इसके बाद सभी को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत जिले में अभियान चलाकर लोगों को दवाई का सेवन कराया जा रहा है. इसी कारण मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर में बच्चों को दवा खिलायी गई. वहीं दवा खाने के बाद 15 बच्चों को उल्टी, सर में दर्द एवं चक्कर आने लगे. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया.

ये भी पढ़ें: Durgavati River Bridge 5 साल से लोगों को है पुल तैयार होने का…

उन्होंने बताया कि दवा का सेवन करने के बाद जिन बच्चों में कीड़े की मात्रा ज्यादा होती है उन्हें उल्टी की समस्या होने लगती है. जो सामान्य बात है उन्होंने बताया कि सभी बच्चे अभी सामान्य स्थिति में है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. मौके पर उपस्थित विधायक विजय सम्राट ने बताया कि सूचना मिली की स्कूल के बच्चों को फाइलेरिया दवा खिलाई जा रही थी. इस क्रम में कई बच्चे बेहोश हो गए थे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news