Saturday, February 22, 2025

Sheesh Mahal Vs Raj Mahal: आप का पीएम पर पलटवार, मोदी को दी ₹2700 करोड़ का राजमहल खोलने की चुनौती

Sheesh Mahal Vs Raj Mahal: दिल्ली में चुनाव के एलान के साथ ही आप ने बीजेपी को सीधी चुनौती दे डाली है. सबसे पहले आप ने बीजेपी के शीशमहल के मुद्दे की हवा निकालने की पहल की. बुधवार को आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया के साथ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास का दौरा करने पहुंचे. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आप प्रमुख के कार्यकाल के दौरान इस आवास को ‘शीश महल’ में बदल दिया गया था.

शीशमहल की हकीकत दिखाने सीएम आवास पहुंचे संजय सिंह

बुधवार को संजय सिंह आप नेताओं और मीडिया के साथ सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंच भी गए. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी उनके साथ थे. AAP सांसद संजय सिंह को पुलिस ने बंगले में प्रवेश करने से रोका, तो वो मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए.
यहाँ हुई पुलिस और संजय सिंह की बहस के एक वीडियो को पोस्ट कर आप ने एक्स पर पोस्ट लिख बीजेपी से पूछा- “BJP वालों अब डर क्यों रहे हो, BJP अभी तक हर रोज नए फोटो और वीडियो के साथ CM आवास को लेकर अफ़वाह फैला रही थी कि यहां Swimming Pool और Mini Bar है. आज जब सांसद @ @SanjayAzadSln जी और मंत्री @Saurabh_MLAgk जी मीडिया और जनता के साथ उसी स्वीमिंग पूल को देखने आए तो यहां भारी-भरकम सुरक्षा तैनात कर दी. अब BJP को अपने झूठ और नौटंकी के उजागर होने का डर है इसीलिए वह पुलिस के पीछे छिपने की नाकाम कोशिश कर रही है”

Sheesh Mahal Vs Raj Mahal: अब ‘आप’ को देखना है मोदी का राजमहल

मामला सिर्फ यहीं नहीं थमा, आप के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर बीजेपी पर हमला बोला, संजय सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2,700 करोड़ रुपये के “राजमहल” में रहते हैं और बीजेपी को मीडिया के सामने इस राजमहल को दौरे के लिए खोलने की चुनौती दी.
संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेसकॉन्फ्रेंस कर कहा था कि, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2,700 करोड़ के राजमहल में रहते हैं, उसमें 300 Crore का कालीन, 200 Crore का झूमर, 10-10 लाख का पेन, 6700 जूते के जोड़े, 5000 डिजाइनर सूट है. प्रधानमंत्री 8700 करोड़ के विमान में चलते हैं.” उन्होंने कहा था कि , “आज हम वह भी देखने चलेंगे और बीजेपी के झूठ को पूरी दुनिया के सामने उजागर करेंगे.“
राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा के सभी लोग – प्रधानमंत्री से लेकर उनकी पार्टी के सदस्य – “शीश महल” को लेकर दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं.
आपको बता दें, केजरीवाल ने 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में कथित अनियमितताओं और उसमें मौजूद महंगी फिटिंग और घरेलू सामान से जुड़े विवादों के बीच शिफ्ट किया था. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली के सीएम पद से हटने के बाद इसे खाली भी कर दिया था.

‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था’-पीएम मोदी

दिल्ली में बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान का एक बड़ा हिस्सा (केजरीवाल के बतौर सीएम रहे आवास) के आरोपों के इर्द-गिर्द केंद्रित किया है और बंगले को “शीश महल” नाम दिया है.
प्रधानमंत्री ने भी पिछले सप्ताह रोहिणी में भाजपा की रैली के दौरान आप पर निशाना साधते हुए कहा था कि , “देश अच्छी तरह जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनवाया, लेकिन गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज़्यादा घर बनवाए हैं, ‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था’.”
इन्हीं आरोपों के बाद मोर्चा संभालते हुए आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को सीएम आवास का रुख किया और बीजेपी पर एक बार फिर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रही है, “शीश महल” से उजागर हो गए हैं. सिंह ने कहा, “वे दावा करते हैं कि आवास में मिनीबार, सुनहरा शौचालय और यहां तक कि अंदर स्विमिंग पूल भी है, भाजपा के नेता झूठ फैला रहे हैं और मैं चाहता हूं कि पूरा देश और दिल्ली सच्चाई जाने.”

ये भी पढ़ें-HMPV Virus: देश में कुल 8 लोगों में मिला वायरस, ताजा मामला मुंबई में सामने आया, केंद्र की सलाह के बाद राज्यों ने निगरानी बढ़ाई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news