एशियाई शेयर बाजार Share Market में कमजोरी और अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि के कारण बुधवार को शेयर बाजार का कामकाज की शुरुआत कमजोरी पर हुई है. बीएसई सेंसेक्स 263 अंक की गिरावट पर 73640 अंक के लेवल पर खुला है जबकि निफ्टी 79 अंक की गिरावट पर 22374 अंक के लेवल पर खुला है. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंसियल सर्विसेज इंडेक्स लाल निशान में काम कर रहे थे, जबकि बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में तेजी देखी जा रही थी.
Share Market पर नजर
अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करके कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको 6 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे टेक्निकल चार्ट के हिसाब से बुलिश मूविंग एवरेज क्रॉसओवर बन रहा है. इन शेयरों के भाव 200 दिन के औसत से उप्पर निकल चुके हैं और इनमे अब तेजी आने वाली है. किसी शेयर में बुलिश क्रॉसओवर बनने का मतलब यह है कि कंपनी का शेयर अपने सिंपल मूविंग एवरेज से काफी दिनों तक नीचे रहने के बाद अब यह इसको पर करेगा. 200 दिनों का यह प्राइम मूवमेंट संकेत देता है कि शेयर में करेक्शन अब समाप्त हो चूका है और ट्रेड की शुरुआत होने वाली है.
इन छह शेयरों में आने वाली है जबरदस्त तेजी
- Aditya Birla Retail के शेयर का भाव 236.15 रुपए पर रहा जबकि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 9,10,62,159 शेयर का रहा.
- Symphony Ltd के शेयर का भाव 951.05 रुपए पर रहा जबकि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 20,37,479 शेयर का रहा.
- Bikaji Foods Inter के शेयर का भाव 526.00 रुपए पर रहा जबकि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 11,91,287 शेयर का रहा.
- Saregama India के शेयर का भाव 378.90 रुपए पर रहा जबकि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 12,57,830 शेयर का रहा.
- Ujjivan SFB के शेयर का भाव 50.80 रुपए पर रहा जबकि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,19,94,567 शेयर का रहा.
- Schaeffler India के शेयर का भाव 3,095.50 रुपए पर रहा जबकि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,17,480 शेयर का रहा.