Shankaracharya-PM Modi : जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार से ऐसी मांग कर दी है जो सरकार को असहज कर सकती है. शंकराचार्य ने मोदी सरकार से देश में गो-हत्या पर प्रतिबंध लगाने और गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की है. शंकराचार्य ने इसे पूरा करने के लिए केंद्र की सरकार को 33 दिन का समय दिया है.
Shankaracharya-PM Modi : गाय को राष्ट्रमाता घोषित करो ?
ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि शास्त्रों में उल्लेख है कि एक गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. हम पिछले डेढ़ साल से गाय को राष्ट्रमाता राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. अब हमने ये निर्णय लिया है कि इस मांग के साथ बृहस्पतिवार यानी माघी पूर्णिमा के अगले दिन से हम 33 दिनों की पदयात्रा निकालेंगे.पद यात्रा करते हुए दिल्ली जायेंगे.
शंकराचार्य पदयात्रा करते हुए 17 मार्च को पहुंचेंगे दिल्ली
शंकराचार्य ने बताया कि उनकी 33 दिन तक चलने वाली पदयात्रा 17 मार्च को दिल्ली पहुंचकर पूरी होगी. इस दौरान सरकार के पास समय होगा कि वो गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए निर्णय ले. शंकराचार्य ने कहा कि अगर सरकार इस 33 दिन के दौरान भी कोई फैसला नहीं लेती है तो हम 17 मार्च की शाम 5 बजे के बाद कोई बड़ा निर्णय करेंगे.
शंकराचार्य की मांग – गोहत्या को माना जाए अपराध
प्रयागराज के सेक्टर 19 में स्थित अपने शिविर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम पिछले डेढ़-दो साल से गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के माध्यम से इस बात की प्रतीक्षा में हैं कि केंद्र सरकार इसके बारे में अपना मत स्पष्ट करेगी.
शंकराचार्य ने कहा कि कुंभ की धरती पर साधु-संतों से परामर्श के बाद हमने केंद्र सरकार को इस संबंध में निर्णय सुनाने के लिए 33 दिन का समय दे रहे हैं . 17 मार्च की शाम 5 बजे तक केंद्र सरकार इस संबंध अपने मतव्य घोषित कर दे, अन्यथा हम ये मान लेंगे कि सरकार गोहत्या जारी रखना चाहती है. हमारी सरकार से मांग है कि गाय को एक पशु की श्रेणी से हटाकर राष्ट्रमाता घोषित किया जाए और गोहत्या को अपराध माना जाए.