नालंदा (संवाददाता मो. महमूद आलम) : नालंदा के बिहारशरीफ पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन Shahnawaz Hussain ने पत्रकारों से बाद करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के लिए कहा कि वे उन्हें होश- ओ -हवास में बात करनी चाहिये, गलियों के नेता हैं वहीं तक सीमित रहें. उनके बयान से यहां कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उनका नाम ही भड़काऊ भाईजान है.’
Shahnawaz Hussain – बीजेपी बनायेगी मां सीता का मंदिर, सम्राट चौधरी नहीं
बिहार में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार आने के बाद शहनवाज हुसैन आज राजनिीतिक बयान बादी करते नजर आये. एक तरफ जहां उन्हों AIMIM नेता असदुद्दीन ओवेसी पर तीखे बयान दिये वहीं सम्राट चौधरी को लेकर भी कुछ ऐसा बोल गये कि उनका बयान चर्चा का विषय बन गया. शहनवाज से जब पत्रकारों ने बिहार में सम्राट चौधरी द्वारा दिये गये मां सीता के भव्य मंदिर वाले ब.यान पर पूछा को उन्होने दो टूक कहा कि यह पार्टी का बयान है ,न कि सम्राट चौधरी का. यानी उन्होंने ये साफ किया कि सम्राट चौधरी मंदिर बनाने केा श्रेय ना लें बल्कि बीजेपी बिहार में मा सीता का भव्य मंदिर बनायेगी.
लालकृष्ण आडवाणी है लौह पुरुष- शहनवाज हुसैन
शहनवाज हुसैन ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न दिए जाने की घोषणा पर ख़ुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि लाल कृष्ण अडवाणी की छवि देश में एक लौह पुरुष के तौर पर रही है. उन्हें भारत रत्न सम्मान मिलना ही चाहिये था.
नीतीश कुमार ने रखा था भाजपा के साथ सरकार बनाने का प्रस्ताव – शहनवाज हुसैन
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बाद करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने NDA में शामिल होने का प्रस्ताव रखा था, जिसपर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उनकी बात को माना और उनसे गठबंधन किया है. नीतीश कुमार ने जैसे ही INDIA गठबंधन से अलग हुए वैसे ही ममता बनर्जी ने भी खुद को अलग किया और कहा कि देश में कांग्रेस सिर्फ़ 40 सीट ही जीतेगी. बिहार में इस लोकसभा चुनाव में NDA 40 में से 40 सीट जीतेगी और बिहार को विकास की ओर बढ़ाएंगे. बीच में 17 महीने छलकर राजद के साथ सरकार बनाया था जिससे बिहार में विकास का रफ़्तार, रोज़गार के साथ उधोग पर बुरा असर पड़ा है.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने नीतीश – एनडीए सरकार को जनता की सरकार बताते हुए कहा कि अब वापस जनता की चुनी हुई सरकार आई है और जनता के हित के लिए काम किया जाएगा. हमारे समय में दो उद्योग प्लांट लगे और अब पूरे बिहार में 17 प्लांट लगने वाले हैं.
अपने अपने क्षेत्रों में घूमते नजर आ रहे हैं बीजेपी के नेता
आपको बता दें कि जब से बिहार में NDA की सरकार बनी है तबसे सभी लोग अपने क्षेत्रों में घूमकर यहां की जनता को आश्वस्त कर रहे हैं कि जिस तरह केंद्र की सरकार चल रही है और विकास की बयार बह रही है उसी तरह से फ़िर से यह सरकार बन गई है तो पूरे कार्यकाल चलेगी. ईडी और सीबीआई जो झारखंड या लालू परिवार के लिए हो रहा है वह स्वतंत्र होकर काम कर रही है, सरकार का उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है. बीच में भाप इंजन वाली सरकार मिल गई थी अब वंदे मातरम ट्रेन डबल इंजन के साथ चलेगी.