Shahjahanpur Viral News : अगर आपसे कहा जाये कि एक मोटर साइकिल पर आप किसने लोगों को लेकर चल सकते हैं,तो आमतौर पर आपका जवाब होगा एक दो या अधिक से अधिक तीन लोग, वो भी हेलमेट के साथ .. लेकिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप दांतो चले उंगली दबा लेंगे.
एक मोटरसाइकिल पर एक साथ इतने लोग , ट्रैफिक पुलिस के भी उड़ गये होश #ViralVideos #Viralnews pic.twitter.com/caie9RPsxI
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 15, 2024
Shahjahanpur Viral News
शाहजहांपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर आधा दर्जन से अधिक लोग बैठे नजर आ रहे हैं. पुलिस ने जब इस बाइक सवार को रोका और सवारियों की गिनती शुरू की तो हैरान रह गई, क्योंकि, इस बाइक पर कुल आठ लोग बैठे हुए थे. वो भी लाठी, रजाई, गद्दा और बाल्टी के साथ.
दरअसल, शाहजहांपुर में इन दिनों यातायात माह चल रहा है, जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस को ये ऐसा बाइक सवार मिला जिसे देख सब सकते में पड़ गए.
आप देख सकते है कि इस बाइक एक, दो या तीन लोग नहीं बल्कि परिवार के आठ सदस्य सवार थे, इसमें छोटे बच्चे से लेकर महिला शामिल है.हालांकि ट्रैफिक इंस्पेक्टर बाइक चालक पर कार्रवाई करने के बजाय उसे जागरूक करते दिखाई दिए. इतने लोगों को अपने साथ ले जा रहे इस व्यक्ति ने ना तो खुद और ना ही किसी ओर को हेलमेट तक पहनाया.ऐसे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उसे हिदायत दिया कि अगर कोई दुर्घटना हो जाती तो पूरा परिवार चपेट में आ जाता. खैर ऐसे व्यक्ति को देखकर लोग इन्हे सलाह देते भी नजर आये कि अगर इतने लोगों को एक साथ लेकर चलन है तो उसे मोटर साइकिल की जगह टो रिक्शा लेकर आना चलना चाहिये. आटो रिक्शा होता तो इन्हें अपने लाठी डंडे रजाई बंल्टी रखने मे भी तकलीफ नहीं होती.